क्राइम

चरित्र शंका:- सोते हुए पत्नी की तकिया से नाक, मुंह,गला दबाकर मार दिया…अंतिम संस्कार करने की थी तैयारी… आरोपी पति को जेल पहुंचा…@

बिलासपुर(रियाज़ अशरफी)। चरित्र शंका पर पत्नि की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पत्नी की मौत को सामान्य मौत बताकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी में था। मामला सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम निरतु का है।

जानकारी देते चले कि ग्राम निरतु निवासी मृतिका लोकेश्वरी उम्र 33 वर्ष उसका पति घनश्याम ठाकुर 48 वर्ष एवं उसका छोटा बेटा तारकेश 13 वर्ष तीनों रविवार की रात्रि में एक ही कमरे में सोए थे जबकि बड़ा बेटा विवेक 15 वर्ष दूसरे कमरे में सोया था। दूसरे दिन सोमवार को सुबह 8:00 बजे तक जब लखेश्वरी बिस्तर से नही उठी तब घरवाले उसे जगाने की कोशिश करने लगे देखा कि लखेश्वरी बिस्तर में ही खत्म हो गई थी।

घटना की सूचना मृतिका का पुत्र तारकेश अपने मामा एवं नाना, नानी को मोबाइल फोन से दिया। मृतका के मायके पक्ष वाले ग्राम निरतु पहुचकर लोकेश्वरी को देखा तो मृतिका के चेहरा गला और कान में खरोच व खून जैसा निशान दिख रहा था। मृत्यु पर संदेह होने से मृतिका के भाई पीताम्बर ने थाना सीपत में मार्ग का सूचना दर्ज कराया। मृतिका के ससुराल वाले घटना की सूचना थाने में नहीं दिए थे। घटना के बारे में थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर ने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित विभाग के आला अधिकारियों के साथ विशेष किशोर ईकाई बिलासपुर को दिया। अधिकारियों ने मामले पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देश दिए। पुलिस ने शाम 4 बजे मार्ग कायम कर शव को पीएम कराने सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मरचुरी रखवा दिया। घटना के तीसरे दिन बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

इससे पहले पुलिस को मर्ग की जांच कार्यवाही के दौरान पता चला कि घनश्याम सिंह ठाकुर अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था ,जब भी बिलासपुर जाती थी तो अकेली घूमती थी जिसे मना करने पर नहीं मानती थी,बुधवार को पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिसमे गला घोट कर हत्या करना उल्लेख होने पर पुलिस ने धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया ,मामले में मृतिका के पति घनश्याम सिंह ठाकुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया।

तकिया से दबाया गला,नाक और मुंह गला दम घुटने से मौत

आरोपी घनश्याम सिंह ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक की रात रविवार को वह काम से बिलासपुर गया था रात्रि लगभग 09.30 बजे अपने घर पहुंचा तो कमरे मे घनश्याम का छोटा बेटा तारकेश सोफा मे लेटा था और उसकी पत्नी लोकेश्वरी पलंग मे लेटकर ईयरफोन लगाकर किसी से बात कर रही थी घनश्याम ने बात करने मना किया पर लोकेश्वरी नहीं मानी जिससे गुस्से में आ कर घनश्याम ने अपनी पत्नी की हत्या करने की योजना बना लिया घनश्याम अपने बेटे तारकेश के सोने का इंतजार करते करता रहा, तारकेश के सो जाने के बाद रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास वह अपनी पत्नी की हत्या करने के लिये पलंग के सिरहाने की तरफ जाकर पलंग मे रखा तकिया से उसके मुंह नाक और को गला दबाकर हत्या कर दिया। उस वक्त पत्नी कंबल ओढकर सोई थी जो छटपटा रही थी और अपने बचने के लिये आरोपी के हाथ को छुड़ाने का प्रयास कर रही थी जिससे लोकेश्वरी के दोनो हाथ के नाखून से चेहरा एवं गाल मे खरोच का निशान लगा था। आरोपी घनश्याम सिंह ठाकुर का कृत्य अपराध धारा घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। निरीक्षक हरीश चंद्र टांडेकर, उपनिरीक्षक एस.एफ. केरकेटटा,सउनि शिव सिंह बक्साल, आर. 904 डेविड कुमार,आर .1139 चंद्रप्रकाश भारद्वाज, आर, 1446 दीपक कुमार का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@