क्राइम
थानेदार की हत्या ,बैरक में मिली लाश,छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला का मामला

कोरबा (रियाज़ अशरफी)।सहायक उपनिरीक्षक के कमरे का दरवाजा तोड़कर हत्या किए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है कोरबा जिला के बागों थाना प्रभारी की हत्या किए जाने की खबर आ रही है।
आपको जानकारी देते चलें की कोरबा जिला के बांगो थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार अपने बैरक में सो रहे थे तभी रात में कुछ अज्ञात लोगो ने दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर घुस गए और उनकी हत्या कर दी। सुबह सुबह जब बैरक में थाना प्रभारी मृत पाए गए तो पूरा महकमा वारदात को सुनकर सन्न रह गया। जिले के आला पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है। वारदात कैसे हुई इसे जानने पूरा पुलिस महकमा जुट गया है।