क्राइम

पुलिस की कार से बाइक सवार युवक की मौत…गुस्साए परिजनों ने थाना घेरा फिर सड़क जाम किया….

रायगढ़ (रियाज़ अशरफी)। रायगढ़ जिले के ग्राम कोसमनारा के पास गुरुवार को पुलिस की गाड़ी से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल सुमन चौहान के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

थाने के अंदर ग्रामीण जन

हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हेड कॉन्स्टेबल सुमन चौहान की गाड़ी का नंबर CG 13 U5250 है। मृत युवक का नाम आदर्श चौहान है, वहीं घायल युवक के नाम का पता नहीं चल सका है। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इधर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और मोहल्लेवासियों ने कोतरा रोड थाने का घेराव के बाद रोड जाम कर दिया। लोगों ने मृतक परिवार के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

मृतक आदर्श चौहान

मामले की सूचना मिलते ही सीएसपी अभिनव उपाध्याय, डीएसपी निकिता मिश्रा, जूटमिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल, कोतरा रोड थाने पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।
जिसके बाद प्रशासन की ओर से मौके पर उपस्थित शासकीय अधिकारी ने मृतक परिजनों को 25 हजार रुपए की मुआवजा राशि दी।

आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम खत्म कर दिया। इस संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि जिस समय की घटना है, उस समय वाहन में एक व्यक्ति बैठा हुआ था और गाड़ी में पुलिस लिखा हुआ था लेकिन उस वाहन का कोतरा रोड़ थाना से या पुलिस के किसी भी थाने से कोई संबंध नही था। शिकायत मिलने के बाद वाहन चालक संजय डनसेना के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@ गैंगमैन की ड्यूटी में मौत, लोगों ने 5 घंटे प्रदर्शन किया, 3 घंटे रोकी ट्रेन तब मांगो पर बनी सहमति…@