क्राइम

पूर्व मंत्री ने जंगल मे अवैध कटाई होने पर कहां वन विभाग डिप्टी रेंजर पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही करें…देखे वीडियो…@

कशिश न्यूज़|सीपत

सोंठी सर्किल के बिटकुला और सोंठी बिट के जंगल मे सप्ताह भर पहले बड़ी संख्या में हुए सागौन पेड़ो की अवैध कटाई व तस्करी के मामले की जांच के लिए प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलेन्द्र कौशिल,भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक सहित सीपत भाजपा मंडल के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ गुरुवार को सोंठी जंगल पहुंचे।

वीडियो में सुनिए डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने क्या कहा

डॉ.बांधी ने कटे हुए एक-एक पेड़ का मुआयना किया और इंच टेप से उसकी गोलाई नापी वहां देखा कि कई पेड़ कटे हुए कुछ पेड़ सप्ताह भर पहले ही काटे गए है तो कुछ की तीन महीने व इससे पूर्व भी पेड़ की कटाई हुई है। डॉ. बांधी ने हरे भरे बेशकीमती पेड़ो की कटाई पर आक्रोश जताते हुए सर्किल के डिप्टी रेंजर हफ़ीज़ खान पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने अपने आरोप में कहा है कि यहां जितने भी पेड़ो की कटाई हो रही है वह सभी डिप्टी रेंजर हफ़ीज़ के संरक्षण में हो रही है। लंबे समय से यहां उनकी पोस्टिंग है यही कारण है कि जंगल के शिकारी और लकड़ी के तस्करों से उसकी मिलीभगत है और अपराधियों को उसका खुला संरक्षण है। पूर्व विधायक ने मौके पर ही वन विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन में चर्चा करते हुए डिप्टी रेंजर खान पर जांच बैठाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। ऐसा नही करने पर पूर्व मंत्री ने आंदोलन की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा अगर सही कार्यवाही नही हुई तो सत्ता पक्ष के विधायको के माध्यम से यहां के पेड़ो की अवैध कटाई का मामला विधानसभा मे उठाएंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डॉ.बांधी सोंठी जंगल में

आदिवासियों से वन अधिकार पट्टा दिलाने डिप्टी रेंजर पर पैसे लेने का आरोप लगाया

बिटकुला गांव के आदिवासी दयाराम टेकाम,मायाराम टेकाम,सीताराम सिन्डाम, बनगाइहा भयाम,कलीराम
सिन्डाम,राजाराम भयाम, केवराबाई श्याम, जीवराखन सिन्डाम तथा परदेशी श्याम ने ग्राम सरपंच कोतमा देवी पाटनवार के साथ जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल को लिखित शिकायत करते हुए डिप्टी रेंजर हाफिज खान के ऊपर आरोप लगाया कि हम सभी आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा दिलाने के नाम पर डिप्टी रेंजर हफ़ीज़ खान ने नगद पैसे लिए है और अभी तक पट्टा भी नही दिलाया है। वही तस्करों से मिलीभगत करते हुए जंगल की खुलेआम अवैध रूप से कटाई भी करवा रहे है। ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजरों को तत्काल कटाने की मांग की है।

भाजपा नेता दिलेन्द्र कौशिल का बयान

गवाह को बयान बदलने धमका रहे है डिप्टी रेंजर- दिलेन्द्र

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलेन्द्र कौशिल ने कहा कि ग्राम पंचायत बिटकुला के उप सरपंच अभिमन्यु सिंह ठाकुर सोंठी व बिटकुला के जंगल में सागौन लकड़ी जो अवैध कटाई हुई है उसका गवाह है उसी की निशानदेही पर वन विभाग की उड़नदस्ता टीम मौके पर जांच करने पहुंची थी। डिप्टी रेंजर हफ़ीज़ खान व बिट गार्ड चन्द्रहास तिवारी द्वारा अभिमन्यु सिंह के ऊपर बयान बदलने दबाव बनाया जा रहा है। जिससे वह भयभीत है।

काटी गई लकड़ी की जांच करते डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी

बांधी का आरोप गलती छिपाने डिप्टी रेंजर ने विभाग को गुमराह किया..

डॉ. कृष्णमूर्ति ने डिप्टी रेंजर हफ़ीज़ खान के ऊपर एक और भी आरोप लगाते हुए कहा कि उसने विभाग को भी गुमराह किया है। कही और कि पुरानी लकड़ी को जप्ती बनाकर वर्तमान में हुए तस्करी वाली लकड़ी बताकर अपने आप को बचाने का प्रयास किया है। उसकी भी जांच होनी चाहिए।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य... पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी : मालगाड़ी के आगे पटरी में लेट गए भाज... लकड़ी तस्करी मामले में डिप्टी रेंजर व दो फॉरेस्ट बिट गार्ड सस्पेंड...पूर्व मंत्री ने कहा दोषी अधिकार... पूर्व मंत्री ने जंगल मे अवैध कटाई होने पर कहां वन विभाग डिप्टी रेंजर पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही क... राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका- वी अनिता फरमानिया जिले के सबसे बड़े सोंठी जंगल में बे-खौफ हरे-भरे सागौन के पेड़ो की हो रही है अवैध कटाई…@ खराब साइकिल देखकर भड़के भाजपा नेता मरम्मत के बाद छात्राओं को बांटी ...@ एनटीपीसी और एसईसीएल की शिकायत सबसे अधिक...केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूर्व विधायक के साथ दलदल प्रभावित ... वन विभाग के अधिकारियों का दंतैल हाथी से संपर्क टूटा..पैरों के निशान व लीद के सहारे उसकी गतिविधियों प... प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवास मित्र की निकली भर्ती..वेब साइड से मिलेगी जानकारी...@