पुलिसिया संरक्षण में फल-फूल रहा है जुआ और अवैध शराब का कारोबार भाजयुमो ने की टीआई को हटाने की मांग…@

(अवैध शराब की बिक्री और जुआ का कारोबार जोरों पर)
@ रियाज़ अशरफी
थाना मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में जुआ और अवैध शराब का कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है। जिसमे खास तौर पर युवा वर्ग शराब एवं अन्य नशीली वस्तुओं के गिरफ्त में फंसता जा रहा है। गांव-गांव में आसानी से अवैध रूप से शराब की बिक्री होने से वहां का वातावरण दूषित हो रहा है शिकायत के बाद भी पुलिस कार्यवाही नही कर रही है। जिससे थाना प्रभारी के खिलाफ क्षेत्रवासियों का आक्रोश चरम पर है।

जिला पुलिस कप्तान कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के प्रति अत्यंत गंभीर है जुआ,सट्टा, अवैध शराब जैसे गंभीर मुद्दों पर कठोर रूप अपनाएं हुए है। लेकिन इससे विपरीत सीपत थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली चर्चा का विषय है। इन दिनों पुलिसिया संरक्षण में थाना क्षेत्र के गांवों में खुलेआम जुए की महफ़िल सज रही है और गांव-गांव में अवैध शराब की बिक्री जोरो पर है।
जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा जब अवैध शराब के बिक्री की शिकायत की जाती है तब दिखावे के लिए छोटी मोटी कार्यवाही कर फॉर्मेलटीज निभा दी जाती है। लेकिन बाद में लेनदेन करके छोड़ दिया जाता है। बहुत ज्यादा किसी मामले में दबाव बनाया जाता है तो शराब की मात्रा को कम दर्शाकर धारा 31/1 की मामूली कार्यवाही कर छोड़ दी जाती है। इसीलिए लोग बेखौफ हो कर गली मोहल्ले में खुले आम बिना किसी डर के शराब बेच रहे है। शराब और जुए के धंधे में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है।
जुआ की सज रही है महफ़िल
टीआई कृष्णचन्द्र सिदार के सीपत थाना प्रभारी का चार्ज लेने के बाद से जुए का फड़ फिर से लगने लगा है। बताया जा रहा है की क्षेत्र के चर्चित जुआरी द्वारा थाना में सेटिंग के बाद नदी किनारे और उसके आसपास स्थानों में खुलेआम जुआ की महफ़िल सज रही है। 14 माह पूर्व 8 अप्रैल को थाना क्षेत्र के धौराकोना में जुआरी के भागने के दौरान पुलिस के सामने नदी में डूबने से एक जुआरी की मौत हो गई थी। उसके बाद से क्षेत्र में जुआ बंद था जो अब फिर से पुलिस के संरक्षण में चालू हो गया है।
टीआई को हटाने भाजयुमो ने कलेक्टर व एसपी की शिकायत
थाना प्रभारी कृष्णचन्द्र सिदार के कार्य प्रणाली से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि खासे नाराज़ है। जिसकी शिकायत पूर्व में शहर विधायक अमर अग्रवाल की जा चुकी है। भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, सीपत अध्यक्ष तुषार चंद्रकार,महामंत्री ललित यादव सहित भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने सीपत टीआई को हटाने बिलासपुर कलेक्टर और एसपी से शिकायत की है। दीपक शर्मा ने बताया कि टीआई सिदार जनप्रतिनिधियों के अलावा आम लोगो के साथ दुर्व्यवहार करते है। थाना प्रभारी के व्यवहार से हर कोई परेशान है इनके आने से क्षेत्र में कई तरह के अवैध कारोबार फिर से पनपने लगा है। जिससे आम लोग परेशान है यही वजह है कि भाजपा युवा मोर्चा द्वारा टीआई हटाने शुक्रवार को कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है।
एक माह में आबकारी एक्ट की मात्र 11 कार्यवाही उसमें में 34/1 की 5
अवैध शराब बिक्री का कारोबार सीपत क्षेत्र में ऐसे ही नही पनप रहा है। पिछले माह मई की कार्यवाही देखने से ही पता चलता है। टीआई ने एक महीने में अवैध शराब के खिलाफ सिर्फ 11 कार्यवाही की है उसमें भी 5 कार्यवाही आबकारी एक्ट की धारा 34/1 का है जो जमानती है ऐसे देखा जाए तो मात्र 6 कार्यवाही ही हुई है। जबकि पिछले थाना प्रभारियों ने हर माह 20 से अधिक कार्यवाही की है।
ऐसा कुछ नही हुआ है-टीआई सिदार
टीआई कृष्णचन्द्र सिदार ने कहा कि मैंने किसी से कोई दुर्व्यवहार नही किया है और ना ही मेरे क्षेत्र में जुआ और अवैध शराब बिक रही है।







