पति ने गर्भवती पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला, अस्पताल ले जाते हुई मौत,फरार आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया…@

(सीपत थाना क्षेत्र में 4 दिनों के भीतर यह यह दूसरी घटना)
@ रियाज़ अशरफी
सीपत| पति ने गर्भवती पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई। फरार पति को पुलिस ने कुछ ही घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुरुवार शाम की है।
बता दें कि सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कुली निवासी रिंकी मौव्वार (24 वर्ष) की शादी 14 महीने पहले मई 2023 में रलिया निवासी प्रकाश ठाकुर से हुई थी। कुछ दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। पिछले गुरुवार को रिंकी के माता-पिता हरेली मनाने उसे ससुराल से मायके कुली लेकर आ गए थे। हरेली के बाद पति भी ग्राम कुली ससुराल आ गया। गुरुवार शाम 7 बजे डबरा पारा नदी किनारे के घर में प्रकाश ने पत्नी रिंकी को बाहर बुलाया और उस पर टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रिंकी की चीख सुनकर उसकी मां ऐश्वर्या और पिता विद्या मौव्वार बाहर निकले। उन्होंने देखा कि प्रकाश उनकी बेटी को टंगिए से मार रहाथा। बेटी जमीन पर गिरी पड़ी थी। विद्या ने दौड़कर दामाद को पकड़ना चाहा तो वह हाथ छुड़ाकर भाग निकला। घटना स्थल से खेत के रास्ते परिजनों ने रिंकी को खाट पर लिटाकर 1 किलोमीटर दूर कुली गांव की बस्ती तक लेकर आए। यहां से एक वाहन के जरिए उसे लेकर बलौदा के निजी अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही रिंकी की मौत हो गई।
रिंकी 7 माह के गर्भ से थी हत्यारे पति ने मां के साथ नवजात को भी नही बक्सा
परिजनों के मुताबिक रिंकी सात माह के गर्भ से थी आठवां लगने वाला था। नवजात उसकी कोख में पल रहा था, लेकिन इस दुनिया में आने से पहले ही आरोपी पिता ने मां के साथ ही नवजात की भी हत्या कर दी।
सीपत थाना क्षेत्र में 4 दिनों के भीतर हत्या की यह दूसरी घटना
सीपत थाना क्षेत्र में 4 दिनों के भीतर हत्या की यह दूसरी घटना बड़ी घटना है दोनों में पति ने ही पत्नी की हत्या की है। पहली घटना नरगोड़ा की है यहां हरेली के दिन पति से कर्ज चुकाने के लिए रुपए मांगने पर पति ने पत्थर के सिलबट्टा से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था।







