क्राइम

हरेली के दिन नरगोड़ा में हत्या..पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट आरोपी गिरफ्तार…जाने क्या है पूरा मामला…@

@ रियाज़ अशरफी

सीपत| हलेरी त्यौहार के दिन पैसा मांगने गई पत्नी से पति ने मारपीट कर सिलबट्टा से सिर पर हमला कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने हमलावर पति को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला सीपत थाना के ग्राम नारगोड़ा का है थाना प्रभारी टीआई निलेश पाण्डेय ने बताया कि नरगोड़ा निवासी टीकाराम श्रीवास की पत्नी गिरजा बाई श्रीवास उम्र 45 वर्ष आपसी विवाद होने के कारण विगत 12 साल से बच्चों के साथ सरकण्डा बंधवापारा में अलग रह रही थी। गिरजा बाई खर्च के लिए अपने पति से पैसा लेने के लिए आया करती थी।

रविवार की सुबह हरेली के दिन गिरजा बाई गांव जाकर पति से कर्ज चुकता करने के लिए पैसा मांगी। पति ने पैसा देने से इनकार कर दिया इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। टीकाराम ने आक्रोशित होकर बेरहमी से मारपीट करते हुए घर में रखा पत्थर के सिलबट्टी से उसके सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह खून से लतपथ होकर गिर गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उनके घर गए तो गिरजा बाई जमीन पर पड़ी हुई थी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए सिम्स भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस हमलावर पति टीकाराम श्रीवास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बेटे को ऑटो दिलाने महिला समूह से कर्ज ली थी

जानकारी के अनुसार मृतिका गिरजा बाई ने गांव की महिला समूह से कर्ज लेकर बेटे को ऑटो दिलाया था समय ज्यादा होने से समूह के लोग कर्ज पटाने गिरजा बाई पर दबाव बनाने लगे। हरेली के दिन गांव आकर उसने पति टीकाराम श्रीवास से कर्ज छूटने रुपये की मांग की पति ने पैसा देने से इनकार किया तो पत्नी ने खेत को गिरवी रखने कर्ज उतारने की बात कही इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जो हत्या तक जा पहुंची।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य... पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी : मालगाड़ी के आगे पटरी में लेट गए भाज... लकड़ी तस्करी मामले में डिप्टी रेंजर व दो फॉरेस्ट बिट गार्ड सस्पेंड...पूर्व मंत्री ने कहा दोषी अधिकार... पूर्व मंत्री ने जंगल मे अवैध कटाई होने पर कहां वन विभाग डिप्टी रेंजर पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही क... राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका- वी अनिता फरमानिया जिले के सबसे बड़े सोंठी जंगल में बे-खौफ हरे-भरे सागौन के पेड़ो की हो रही है अवैध कटाई…@ खराब साइकिल देखकर भड़के भाजपा नेता मरम्मत के बाद छात्राओं को बांटी ...@ एनटीपीसी और एसईसीएल की शिकायत सबसे अधिक...केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूर्व विधायक के साथ दलदल प्रभावित ... वन विभाग के अधिकारियों का दंतैल हाथी से संपर्क टूटा..पैरों के निशान व लीद के सहारे उसकी गतिविधियों प... प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवास मित्र की निकली भर्ती..वेब साइड से मिलेगी जानकारी...@