
(24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी)
(रियाज़ अशरफी): शॉपिंग मॉल संचालक व उसके परिवार के साथ हुए मारपीट की घटना को चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नही किए जाने से नाराज़ जिला साहू संघ अध्यक्ष तिलक साहू व महामंत्री पप्पू साहू के नेतृत्व में शनिवार को बड़ी संख्या में साहू समाज के लोगो ने सीपत थाने का घेराव कर दिया। भीड़ ने थाना में घुसकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साहू समाज ने सभी आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार नही करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

जानकारी देते चलें कि बुधवार की रात सीपत के गोपी शॉपिंग मॉल संचालक लक्ष्मण प्रसाद साहू तथा उसके दो बेटे और पत्नी के साथ दुकान के अंदर शराब पीने के लिए डिस्पोजल गिलास नही दिए जाने को लेकर आरोपियों के साथ जमकर मारपीट हुई थी जिसमे दुकान संचालक, दो बेटों और पत्नी को चोंटे आई थी। आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नही किए जाने को लेकर जिला साहू समाज ने शनिवार को पीड़ित परिवार के घर के घर के पास इकट्ठा होकर पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीपत थाना पहुंचे और घेराव कर दिए बड़ी संख्या में समाज के लोग थाने के अंदर थाना प्रभारी के कैबिन में घुस गए और जमकर आक्रोश निकाले इस दौरान वहां टीआई नरेश कुमार चौहान मौजूद थे समाज के प्रमुखों और टीआई के बीच जमकर बहस होती रही अंत मे समाज ने आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने अल्टीमेटम देकर वापस गए।

इस दौरान मेलाराम साहू, पवन साहू, संतोष साहू, आदित्य साहू,डॉ. नारायण साहू, रामगोपाल साहू, रामचरण साहू, दुर्गेश साहू, दादूराम साहू, एमलाल साहू, सतानंद साहू, धीरज साहू,दुर्गा प्रसाद साहू, रामलाल साहू, ओमकार साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।
साहू संघ ने सीपत पुलिस पर लगाया आरोप
जिला साहू संघ अध्यक्ष तिलक साहू ने सीपत पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है तभी तो दोनों ओर से मामला दर्ज किया गया है। और पीड़ित परिवार के रिपोर्ट पर मामूली धाराएं लगाई गई है। चार दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है। अगर 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तारी की कार्यवाही नही की जाती है तो साहू समाज उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
आरोप पर पुलिस का डिफेंस
साहू संघ अध्यक्ष के आरोप पर सीपत थाना प्रभारी टीआई नरेश कुमार चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीपत पुलिस के द्वारा घटना के बाद शॉपिंग मॉल संचालक के रिपोर्ट पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की गई है, दूसरे पक्ष ने भी लक्ष्मण साहू और अन्य के खिलाफ शिकायत की है। सीटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
जाने क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीपत निवासी लक्ष्मण साहू पिता चैतराम साहू उम्र 50 वर्ष की शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय के सामने गोपी शॉपिंग मॉल के नाम से जनरल दुकान और मकान है। मंगलवार को रात 8:00 बजे गांव के ही विनोद यादव, दिलहरण यादव एवं रामायण यादव अपने साथियों के साथ डिस्पोजल गिलास लेने गया था। लक्ष्मण ने दुकान में डिस्पोजल गिलास ढूंढा लेकिन नही मिला तो उसने कहा कि मेरा बेटा आयेगा तभी मिलj पायेगा। इतने में विनोद यादव तैश में आ गया और यह कहते हुए कि तुम लोग डिस्पोजल रखे हो फिर भी नही दे रहे हो कहकर अश्लील गाली-गलौच देने लगा। लक्ष्मण ने दुकान में गाली देने से मना किया तो विनोद यादव और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देते हुये अपने हाथ मे रखे लाठी डंडे से लक्ष्मण को मारने लगे इतने में लड़ाई होते देख घर के अंदर से लक्ष्मण के बेटे गोपाल प्रसाद एवं वेदप्रसाद बीच बचाव करने आए तो उन्हें भी दुकान के अंदर मारने लगे। मारपीट के दौरान लक्ष्मण के सिर, कंधा तथा उसके बेटे गोपाल प्रसाद के सिर, दाहिना पैर, बाया हाथ, पीठ व छोटा बेटा वेद प्रसाद के हथेली, पैर,कमर और उसकी पत्नि कैलाशा बाई को बीच बचाव के दौरान बाये कंधा में चोट आई हैं। दुकान के बाहर रखे हमारे मोटरज सायकल पल्सर एवं स्कुटी एक्टीवा को डंडा से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिए थे। पुलिस ने लक्ष्मण की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा- 294,323,506,427,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। लक्ष्मण सहित उनके बेटों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है।