छत्तीसगढ़

तेज़ रफ़्तार बनी मौत : दो बाइको में भिड़ंत दोनों के चालको की मौके पर ही मौत, एक गम्भीर रूप से घायल, सीपत पुलिस की दिखी लापरवाही…

बिलासपुर – सीपत थाना के गुड़ी बस स्टैंड के समीप दो मोटरसाइकिल की आपस मे जबरदस्त भिड़ंत हो गई दोनों बाइक चालको की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि पीछे बैठे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे सिम्स में भर्ती कराया गया है। सीपत से 4 किमी आगे बलौदा मुख्य मार्ग पर ग्राम गुड़ी बस स्टैंड के समीप आज गुरुवार को शाम लगभग 4:30 बजे सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम बनियाडीह निवासी खुलेश राम यादव पिता देवारीलाल उम्र 20 वर्ष एवं भूपेंद्र कश्यप पिता स्वर्गीय पुनाराम कश्यप उम्र 30 वर्ष मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10-BE 2539 से सीपत से वायस घर जा रहे थे इसी दौरान कोरबा रजगामार के नितिन साहू उम्र 25 वर्ष मोटर सायकिल क्रमांक सीजी 15-CC 6715 में बलौदा से सीपत की ओर आ रहा था दोनों की मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर खुलेश राम यादव और नितिन साहू की मौत हो गई जबकि पुनाराम का साथी भूपेंद्र कश्यप गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल को सिम्स में भर्ती गया है।

घटना के एक घण्टे बाद पहुची सीपत पुलिस,सड़क में तड़पता रहा घायल दोनों मृतक की लाश भी भिखरी पड़ी रही

घटना के बाद घायल भूपेंद्र कश्यप सड़क में तड़पता रहा और खुलेश यादव व नितिन साहू की लाश पड़ी रही स्थानीय लोगो ने सीपत पुलिस को घटना की जानकारी दी लेकिन एक घण्टे तक घटना स्थल पर कोई भी पुलिस नही पहुची इससे उस्थित लोगो में आक्रोश पनप रहा था।

शराब बनी हादसे की वजह,नितिन कर रहा था पीएससी की तैयारी

हादसे की वजह एक बार फिर शराब बनी पेशे से ड्राइव्हर खुलेश यादव अपने साथी भूपेंद्र कश्यप को लेकर शराब पीने सीपत पहुचा था दोनों शराब पीकर वापस बनियाडीह की ओर जा रहे थे। तभी बलौदा की ओर से नितिन साहू बिलासपुर आ रहा था। नितिन बिलासपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। दोनों के मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गया। फिर एक बार हादसा और मौत का कारण शराब बनी।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@ गैंगमैन की ड्यूटी में मौत, लोगों ने 5 घंटे प्रदर्शन किया, 3 घंटे रोकी ट्रेन तब मांगो पर बनी सहमति…@ चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू 17 फरवरी को मस्तूरी,20 बिल्हा, 23 को कोंटा व तख... लुतरा शरीफ में पर्यटन मद से बने मुसाफिर खाना का हुआ लोकार्पण विधायक लहरिया जिप. सदस्य नूरी सहित अन्य... जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य...