बिलासपुर

अवैध धान पर बेलतरा तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही… 50 किलो वजनी 149 कट्टी जप्त धान पर मंडी एक्ट के तहत 22 हजार फाइन…

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी बंद होने के दो दिन पूर्व शासन की आंखों पर धूल झोंककर अवैध रूप से राइस मिल में खपाने के लिए माजदा वाहन से भरकर लाये धान को बेलतरा तहसीलदार शशिभूषण सोनी पकड़कर बड़ी कार्यवाही की है। जप्त किये गए 50 किलो वजन के 149 कट्टी धान पर मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही करते अधिकारी

बताते चले कि ग्राम मोहरा,सेलर बिचौलिया द्वारा सोमवार को माजदा वाहन क्रमांक CG-10-C-5166 में 149 कट्टी धान भरकर खपाने के उद्देश्य से बेलतरा स्थित सुजीत राइस एग्रो इंडस्ट्रीज लाया जा रहा था। अवैध रूप से राइस मिल में धान को खपा पाते इससे पहले बेलतरा तहसीलदार शशिभूषण सोनी ने वाहन सहित धान को पकड़ लिया।

जप्त किये गए धान

तहसीलदार ने बिचौलिया से मंडी अनुज्ञा पत्र दिखाने को कहा पर बिचौलिया कोई भी प्रपत्र प्रस्तुत नही कर पाया। तहसीलदार ने अवैध धान के भंडारण व परिवहन के संशय प्रकरण कृषि उपज मंडी को विधिसंगत कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया। उक्त मामले पर मंडी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा ने कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 23 के तहत जप्त किये गए धान पर विधिवत 21 हजार 9 सौ 15 रुपये राशि का जुर्माना अधिरोपित कर वसूली की गई। इस दौरान पटवारी किशनलाल धीवर भी उपस्थित रहे।

धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

कार्यवाही के बाद तहसीलदार शशिभूषण सोनी ने टीम के साथ तहसील मुख्यालय बेलतरा सहित क्षेत्र के सलखा,करमा,बाम्हू,टेकर, भाड़ी के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने समिति प्रबंधकों को किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया। इस दौरान समिति में धान खरीदी हेतु अंतिम दो दिवस के लिए कटे टोकन,धान के भौतिक सत्यापन,बारदाने की उपलब्धता की जांच की साथ ही उपस्थित किसानों का चिन्हांकन करते हुए। तहसीलदार द्वारा खरीदे गए धान के उठाव की जांच की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@