बिलासपुर

कोटवारों ने कहा …”भूपेश है तो भरोसा है”….संघ ने नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना दिया रैली निकाली और…मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा..?

सीपत (रियाज़ अशरफी)।कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के बैनर तले सीपत तहसील के कोटवार संघ ने गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और इसके बाद वादा निभाओ रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.कोटवारों ने अपने मांग पत्र में यह भी लिखा है की… “भूपेश है तो भरोसा है”

सीपत तहसीलदार माया अंचल को ज्ञापन देते कोटवार संघ के पदाधिकारी

कोटवारों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि उन्हें नियमित कर्मचारी का दर्जा देते हुए राजस्व विभाग का शासकीय कर्मचारी घोषित करें. इसके अलावा मालगुजारी माफी जमीन का मालिकाना हक उन्हें वापस दिया जाए. कोटवारों ने पत्र के माध्यम से
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके द्वारा 23 फरवरी 2019 को पाटन में आयोजित कोटवार सम्मेलन में की गई घोषणा को पूरा करने का मांग भी किया ।

कोटवार संघ के लोग रैली निकालते हुए

सीपत तहसील कोटवार संघ के अध्यक्ष भुलनदास मानिकपुरी ने बताया कि प्रदेश के कोटवार आजादी के पूर्व से पीढ़ी दर पीढ़ी ग्रामीण स्तर में रहकर अपनी सेवाएं देते आ हर है परन्तु सभी विभागों की चाकरी करने के बाद भी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल पाया है लम्बे अवधी तक सेवा देने के बाद भी सेवा निवृत्त होने पर पेंशन, ग्रेज्यूटी की सुविध नहीं मिल पाती,

कोटवार संघ के मीडिया प्रभारी लच्छी वर्मा ने बताया कि कोटवारों को नाम मात्र मानदेय मिलता है यही कारण है कि कोटवारों को अपने परिवार का गुजर बसर करने में भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लच्छी वर्मा ने बताया कि झारखण्ड उड़ीसा,महाराष्ट्र जैस निकटवर्ती राज्यों में कोटवारों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देकर उन्हें सम्मान जनक वेतन देने के अलावा अन्य सुविधाएँ भी दी जा रही है परन्तु छत्तीसगढ़ जैसे सम्पन्न राज्य में कोटवारों की स्थिति बहुत ही दयनीय है।

ज्ञापन देने वालों में तहसील कोटवार संघ के सचिव हृदय दास,कोषाध्यक्ष द्वारिका दास बुधराम, रामदास,बालक दास,कमल,जमुना बाई,मनहरण दास,राम खिलावन गंधर्व सहित बड़ी संख्या में कोटवार शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@