बिलासपुर

खम्हरिया बस स्टैंड से रात 2 बजे पार हुआ हाथियों का दल….मड़ई बिटकुला के रास्ते अदराली के जंगल पहुंचा…देखें लेटेस्ट वीडियो..?

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। हाथियों का दल रात 2 बजे खम्हरिया बस स्टैंड होते हुए मड़ई-बिटकुला के रास्ते अदराली जंगल पहुंच गया है.आज मंगलवार की सुबह 8 बजे हाथियों के दल को अदराली- नवापारा के जंगल मे विचरण कर देखा गया है। हाथियों के झुंड के पीछे वन विभाग की टीम लगी हुई है।

बता दें कि 11 हाथियों का दल बीती रात 12 बजे तक लुतरा के करीब लीलागर नदी के किनारे चंगोरी जंगल मे था वन विभाग के अधिकारी उम्मीद जता रहे थे की हाथियों का दल लुतरा के सागौन प्लांट होते हुए जुहली सोंठी जंगल मे प्रवेश करेगा लेकिन ऐसा नही हुआ।

अदराली जंगल में विचरण करते हाथियों का दल

हाथियों का दल रात 12:30 बजे चंगोरी जंगल से नदी के किनारे-किनारे ग्राम ऊनि पहुंचा वहां शमशान घाट के पास कुछ देर रुककर ग्राम खम्हरिया आईटीआई के पीछे से रात 2 बजे खम्हरिया बस स्टैंड से पार होकर मड़ई बिटकुला के रास्ते अदराली जंगल मे प्रवेश किया,इसके बाद निरतु होते हुए जेवरा नवापारा के घने जंगलों में विचरण कर रहे है।

वन विभाग का अनुमान है कि हाथियों का दल अब कटरा जंगल के रास्ते से अलग हो गया है उम्मीद है कि हाथियों का जिस तरह से मोमेंट है उस आधार पर ग्राम मुरली के जंगल होते हुए बोइदा जंगल मे प्रवेश करेगा अगर खोंधरा जंगल की ओर रुख करता है तो पाली की ओर जाने की संभावना है।

हाथियों के झुंड का लेटेस्ट वीडियो

सोंठी वन सर्किल के डिप्टी रेंजर हफ़ीज़ खान ने बताया कि रात 1:30 बजे से 2:30 बजे तक 1 घण्टे के लिए खम्हरिया बस स्टैंड के पहले सीपत-बलौदा मार्ग में वाहनों की आवाजाही को बंद करा दिया गया था ताकि हाथियों का दल आसानी से खम्हरिया मुख्य को पार कर सके इस दौरान वाहनों की हेड लाइट को भी बंद करा दी गई थी रात 2 बजे हाथियों का दल जब खम्हरिया बस स्टैंड को पार कर लिया तब कही जाकर सीपत बलौदा मार्ग को आवागम के लिए चालू कराया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@ गैंगमैन की ड्यूटी में मौत, लोगों ने 5 घंटे प्रदर्शन किया, 3 घंटे रोकी ट्रेन तब मांगो पर बनी सहमति…@ चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू 17 फरवरी को मस्तूरी,20 बिल्हा, 23 को कोंटा व तख... लुतरा शरीफ में पर्यटन मद से बने मुसाफिर खाना का हुआ लोकार्पण विधायक लहरिया जिप. सदस्य नूरी सहित अन्य... जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य...