बीरपुर घटना के विरोध में बंद रही सीपत क्षेत्र की दुकाने…. हिन्दू संगठनों ने न्यायिक जांच की मांग की….?

कशिश न्यूज़ सीपत। बेमेतरा के बीरनपुर गांव में शनिवार को हुए एक साम्प्रदायिक दंगे में 21 साल के हिंदू युवक के निर्मम हत्या व जिहादी मानसिकता के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के आह्रान पर सोमवार को छ.ग. बंद के दौरान सीपत क्षेत्र भी पूरी तरह बंद रहा।
विहिप,बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओ ने सुबह 7 बजे नवाडीह चौक पर एकत्रित होकर बाइक रैली निकाली और पंधी से कुली तक सभी दुकानें बंद कराया व व्यापारियों से समर्थन मांगा। दुकानदारों ने भी अपनी संस्थाने बंद कर पूर्ण समर्थन दिया। हिन्दू संगठन और भाजपा ने इस घटना पर घोर निंदा करते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्य दिलेंद्र कौशल, मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक,महामंत्री अभिलेश यादव, मन्नू सिंह ठाकुर,पूर्व मंडल अध्यक्ष बांके बिहारी गुप्ता, बलराम पाटनवार हरिकेश गुप्ता, भाजयुमों अध्यक्ष तुषार चंद्राकार,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्पेंद्रदास महंत,सीपत मण्डल विहिप अध्यक्ष रिंकू शर्मा, उपाध्यक्ष रविकांत राजवाड़े, देवेश शर्मा,उमेश पाटनवार, गजेंद्र यादव,तामेश्वर साहू, दीपक वैष्णव, जयशंकर साहू, यशवंत साहू,करण साहू, गोपाल पटेल,केशव यादव, घनश्याम साहू,जगन्नाथ साहू, मनोज साहू,अमित सिदार, राजेश्वर सिदार, सुरेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में विहिप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।