बिलासपुर

सीपत के करीब पहुंचा हाथियों का झुंड…..लुतरा,ऊनि,कुली में बैरिकेटिंग की तैयारी…..वन विभाग मुस्तैद…ग्रामीणों में दहशत…?

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। पोड़ी दल्हा के जंगल से होते हुए हाथियों का दल देर रात सीपत सीमा क्षेत्र से लगे इमलीपाली और चंदनिया के जंगल तक पहुंच चुका है जो सीपत तहसील के ग्राम ऊनि से बिलकुल करीब है.खतरे को भांपते हुए ऊनि और इमलीपाली के बीच सड़क पर बिलासपुर वन विभाग की टीम ने बैरिकेटिंग कर इस मार्ग को आम लोगो के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दी गई है. मौके पर बिलासपुर वन विभाग के एसडीओ सुनील कुमार बच्चन सहित सीपत सर्किल के डिप्टी रेंजर सूरज मिश्रा,सोंठी के डिप्टी रेंजर हफीज खान एवं खोंधरा सर्किल के डिप्टी रेंजर नमित तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं

ऊनी और इमली पाली के बीच बैरिकेटिंग

एसडीओ सुनील कुमार बच्चन के अनुसार कुल 11 हाथियों का दल है जिनमे 5 बच्चे और 6 बड़े हाथी है उम्मीद जताया जा रहा है कि लीलागर नदी पार कर के हाथियों का यह दल देर सवेर कटरा जंगल की ओर जाएगा। हाथियों का दल किसी को क्षति ना पहुंचाएं इसके लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है। रात तक वन विभाग द्वारा लुतरा,ऊनि और कुली मार्ग जो चंगोरी, इमली पाली व चंदनिया के लिए निकलता है उस मार्ग में बैरिकेटिंग कर लिया जाएगा। हाथियों का दल सीपत सीमा के करीब होने से आसपास के गांव वालों में दहशत का माहौल है।

वन विभाग की टीम के साथ एसडीओ सुनील कुमार बच्चन

जानकारी देते चले कि एक सप्ताह पूर्व हाथियों का यह झुंड सक्ति की ओर से आकर जांजगीर जिला में प्रवेश किया है। रविवार को झूलन पकरिया मे हाथी को छेड़ना एक युवक को महंगा पड़ गया हाथी के दौड़ाने से युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई हाथियों का दल कल पोड़ी दल्हा के जंगल होते हुए। सीपत सीमा के करीब इमली पाली-चंदनिया के जंगल तक पहुच गया. प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र के लोगो को सचेत रहने क़ी अपील क़ी गई हैँ।

सीपत-अकलतरा सीमा पर वन विभाग की टीम
Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@ गैंगमैन की ड्यूटी में मौत, लोगों ने 5 घंटे प्रदर्शन किया, 3 घंटे रोकी ट्रेन तब मांगो पर बनी सहमति…@ चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू 17 फरवरी को मस्तूरी,20 बिल्हा, 23 को कोंटा व तख... लुतरा शरीफ में पर्यटन मद से बने मुसाफिर खाना का हुआ लोकार्पण विधायक लहरिया जिप. सदस्य नूरी सहित अन्य... जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य...