सीपत में विशाल सांई पालकी यात्रा आज…..महाआरती और भंडारा भी…. बड़ी संख्या में भक्त होंगे आयोजन में शामिल…..

सीपत। सांई मंदिर स्थापना सीपत के 10 वें वर्ष पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 19 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे भव्य झांकियों के साथ विशाल सांई पालकी यात्रा निकाली जाएगी।
आयोजन समिति के प्रमुख प्रदीप पांडेय ने बताया कि साईं जी की पालकी यात्रा बैंड बाजा के साथ उत्साहपूर्वक माहौल के साथ यात्रा मंदिर से रामबाड़ा, गुप्ता मोहल्ला, राममंदिर, मातेश्वरी मंदिर से होते हुए तेलीपारा स्कूल मोहल्ला, बजरंग चौक होकर गांव का भ्रमण करते हुए फिर से सांई मंदिर पहुंचेगी।
समिति अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने बताया पालकी यात्रा समापन के साथ महाआरती और भंडारे का भी आयोजन समिति की ओर से किया गया है। इसके लिए मंदिर प्रांगण की साफ सफाई आकर्षक रंग रोगन फूलों से सजाया गया है। यात्रा में छ.ग. मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य डॉ सनत मिश्रा, जनपद पंचायत सभापति श्रीमती मेघा सुनील भोई, थाना प्रभारी हरिशचंद्र टांडेकर शामिल होंगे।
आयोजन की तैयारी में प्रदीप पांडेय, हिमांशु गुप्ता, हरीश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, चंद्रप्रकाश गुप्ता, पिंकी गुप्ता, सुधा गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, आरुषि गुप्ता, सिया गुप्ता, शुभांगी पाण्डेय,एकलव्य गुप्ता, सुमित गुप्ता, नीरज गुप्ता, वैभव गुप्ता, राजू धीवर, विनोद यादव, डिकेश गुप्ता, आशिफ अली, सुमित निर्मलकर सहित समिति के सभी सदस्य लगे हुए हैं।







