शिविर में समस्या लेकर पहुची कुली की 85 वर्षीय शाहीन बाई… एसडीएम ने मंच से उतरकर पैर छुए.. अधिकारी के सरल व्यवहार ने दिल जीता?

बिलासपुर। सीपत के मंगल भवन में आयोजित खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर,साल के अंतिम पड़ाव में कई मायनों में खट्टी मीठी यादें छोड़ गया है। शिविर में भाजपा व कांग्रेस नेताओं के बीच हुए तकरार और तीखी बहस का गवाह तो कई लोग बने। चर्चा का बाजार भी गर्म है लेकिन इसी बीच शिविर में लोगों ने विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी का अनोखा और सरलता भरे रूप को देखा। जिसकी सभी ओर तारीफ हो रही है।
बताते चलें कि सोमवार को सीपत में जोन स्तर पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाने जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में बिलासपुर जिला का अंतिम ग्राम कुली की 85 वर्षीय वृद्ध महिला शाहीन बाई साहू प्रधानमंत्री आवास की समस्या को लेकर अधिकारियों के पास पहुची, झुकी हुई कमर और डंडे के सहारे धीरे धीरे शिविर में मंच के करीब आई तो मंच पर बैठे मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा नीचे उतर गए उनके साथ तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी नीचे आ गए और एसडीएम ने शाहीन बाई को कुर्सी पर बैठाकर समस्या सुनी पास ही मौजूद सीपत तहसीलदार श्रीमती माया अंचल और नायब तहसीलदार राहुल कौशिक को मौखिक शिकायत पर जांच कर समस्या का समाधान करने को निर्देशित किया । समस्या सुनने के बाद एसडीएम महेश शर्मा शाहीन बाई से पूछा की कुली से सीपत कैसे आई है अम्मा…शाहीन बाई ने बताया कि वह बस से आई है। फिर क्या एसडीएम में 5 सौ का नोट निकालकर हाथ मे दिया और झुककर पैर छुए,आशीर्वाद लिया फिर विनम्र शब्दो मे घर जाने को कहा एसडीएम की इस सरलता पर लोग कायल हो गए।

शिविर में 132 आवेदन मिला 64 का निराकरण, 68 आवेदन लंबित रहे
शिविर में सीपत,झलमला कौवाताल, जांजी, बरेली, गुड़ी पोड़ी,नवागांव,मचखण्डा, कर्रा, नरगोड़ा दर्राभांठा के ग्रामीण अपनी समस्याओं व मांगो को लेकर पहुंचे। इस दौरान छ.ग. मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर,एसडीएम महेश शर्मा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलेन्द्र कौशिल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जाति,निवास,आय सहित अन्य प्रमाण पत्र का वितरित किया। शिविर में मांगो व शिकायतों के लिए प्राप्त कुल 132 आवेदन में से 64 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया व 68 आवेदन लंबित रहे। इसमें सर्वाधिक 86 आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्राप्त हुए। ज्यादातर ग्रामीण आवास पेंशन गैस सिलेंडर व बिल में बढ़ोत्तरी के आवेदन को लेकर शिविर में पहुंचे।

समस्याओं को मौके पर निराकरण करना शिविर का उद्देश्य
मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा व सीईओ कुमार सिंह लहरे ने कहा कि इस जनससमया निवारण शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आप सभी की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करना है। आप सभी इस शिविर में अपनी समस्याओं एवं मांगों को रखें ताकि इस पर कार्यवाही कर आपको सुविधा प्रदान की जा सके। शिवर में जनपद पंचायत सभापति नूर मोहम्मद,जनपद सदस्य प्रमिल दास,जनपद सदस्य प्रतिनिधि अभिलेश यादव, प्रमोद जायसवाल,मन्नू सिंह,राजू सूर्यवंशी, दुर्गा तिवारी, उमेश चन्द्राकर,विजय गुप्ता, सीपत उपसरपंच श्रीमती प्रमिला देवी सिदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह विभाग रहे मौजूद
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग,वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग,विद्युत विभाग, राशन कार्ड, पेंशन शाखा, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, स्वास्थ्य विभाग,लोकनिर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग,उद्यान सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग। शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।