बिलासपुर
बाबा इंसान अली का महीना उर्स कल, इंतेजामिया कमेटी ने आयोजन की तैयारी पूरी की…@

बिलासपुर। सूफी-संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का महीना उर्स पाक कल सोमवार को बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा। बाबा इंसान अली का महीना उर्स चांद की 17 वी तारीख को बड़े ही अकीदत के साथ मनाया जाता है। सुबह 6:30 बजे कुरान ख्वानी मदरसा फैजाने बाबा इंसान अली के छात्र करेंगे। 12:40 बजे मज़ारे पाक का ग़ुस्ल खादिमो द्वारा दिया जाएगा इसके बाद शिजरा ख्वानी दुआ मांगी जाएगी। दोपहर 1:00 बजे से शुद्ध शाकाहारी शाही आम लंगर जारी रहेगा। यह लंगर कॉन्ट्रेक्टर वाहिद अली बिलासपुर वाले की जानिब से रहेगा। 1:30 बजे नूरानी शाही मस्जिद में जोहर की नमाज होगी इसके बाद दरगाह में सलातो-सलाम पेश किया जाएगा। दरगाह को आकर्षक फूलों से सजाया गया है। इंतेजामिया कमेटी ने उर्स की तैयारियां पूरी करने में लगी हुई थी जो अब पूरी हो गई है।







