पिला चांवल भेंटकर “चुनई नेवता” लोगो ने एक स्वर में कहा मतदान हमारा अधिकार ही नही कर्तव्य भी है…@
@ रियाज़ अशरफी
ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रशासन द्वारा स्वीप की गतिविधियां व्यापक पैमाने पर आयोजित की जा रही है। इसमें हर वर्ग अपनी भागीदारी बखूबी निभा रहा है। सीपत क्षेत्र के ग्राम झलमला सहित कई गांव में भी ग्राम सचिव,रोजगार सहायक, महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, कोटवार, मितानी, स्व सहायता समूह एवं बिहान योजना की महिलाओं ने घर-घर जाकर पिला चांवल के साथ चुनई का नेवता दिया।
मस्तूरी विकासखंड के स्वीप कार्यक्रम प्रभारी एडिशनल सीईओ रिमन सिंह ठाकुर, जनपद सीईओ मस्तूरी जेआर भगत,मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रुचि विश्वकर्मा ने गांव-गांव, गली-गली घूमकर हर वर्ग के लोगों को लोकसभा निर्वाचन सहित अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने शपथ दिला रहे है।
एडिशन सीईओ रिमन सिंह ने कहा कि सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। मतदान हमारा अधिकार ही नही हमारा कर्तव्य भी है। हमें अपने इस कर्तव्य को अवश्य निभाना चाहिए। मस्तूरी सीईओ भगत, कार्यक्रम अधिकारी रुचि विश्वकर्मा ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के लोगो में भी जागरूकता के संदेश का प्रसार करें ताकि वे भी मतदान के प्रति सजग रहे गांव का हर मतदाता चुनाव में भागीदारी बने और दूसरों को मतदान के प्रति प्रेरित करने में अपनी भूमिका निभाएं।
इस दौरान झलमला में शिक्षक बीएलओ मनीराम बघेल,कल्याणी साहू,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला डोंगरे, गीता साहू, मंटोरा साहू, मितानिन देवकी साहू,मुमताज बेगम, शतरूपा साहू, नवा बिहान की मंजूलता साहू, निर्मलाबाई सिदार,शीतला साहू एवं अजय कुमारी सिदार सहित अन्य शामिल हुए।