बिलासपुर

जिले के सबसे बड़े सोंठी जंगल में बे-खौफ हरे-भरे सागौन के पेड़ो की हो रही है अवैध कटाई…@

20 से ज्यादा सागौन के पेड़ को काटकर ले गए वन तस्कर

कशिश न्यूज|सीपत

बिलासपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोंठी सर्किल के जंगल में इमारती पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। मोटे-मोटे सागौन के पेड़ को काटकर तस्कर जंगल से ट्रेक्टर और पिकअप में भरकर ले गए है, वाहनों के निशान अभी भी वहां मौजूद है। जंगल मे पेड़ो के स्थान पर जगह-जगह सिर्फ ठूठ ही नज़र आ रही है। जानकारी के बावजूद अब तक इस मामले पर वन विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की है।

                             बता दें कि सीपत तहसील के सोंठी सर्किल स्थित बर प्लॉट व बिटकुला बिट के जंगल मे 20 से अधिक हरे-भरे सागौन के पेड़ो की अवैध रूप से कटाई हुई है। मौके पर मिले वाहनों के पहिये के निशान अनुसार तस्कर पिकअप, ट्रेक्टर जैसी बड़ी माल वाहक गाड़िया लेकर जंगल के अंदर पहुंचे थे। और डीजल आरी मशीन से काटकर बड़े-बड़े इमारती सागौन के पेड़ ले गए। जिन स्थानों पर इमारती लकड़ियों की अवैध कटाई हुई है वह जगह सोंठी-नवापारा मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। बावजूद इसके पेड़ो के कटाई की भनक किसी को भी नही लगी। वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी अब तक तस्करों को पकड़ने कोई ठोस कदम नही उठाया गया है।

जंगल पहुंचे भाजपा नेता दिलेन्द्र विभागीय अधिकारियों को दी जानकारी

सोंठी जंगल में बड़ी संख्या में सागौन के पेड़ो की कटाई की जानकारी जब क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भाजपा नेता दिलेन्द्र कौशिल को मिली तो उन्होंने अन्य नेताओं के साथ मौका मुआयना करने जंगल पहुंचे। मौके पर सिर्फ सागौन पेड़ के कटे अवशेष मिले। आसपास ट्रेक्टर,पिकअप सहित अन्य वाहनों के पहियों के निशान मिले। दिलेन्द्र ने कहा कि यहां के अधिकारियों से जंगल की रखवाली नही हो पा रही है। या फिर सागौन की तस्करी होने की जानकारी विभाग को है।

वन विभाग ठूठ में नम्बर लिखकर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं

शासन द्वारा हर साल करोड़ो रुपए खर्च कर जंगल और मैदानी इलाकों मे बड़ी संख्या में पौधारोपण करके पर्यावरण को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन वन विभाग की उदासीनता और मनमानी के चलते जंगल के मौजूदा पेड़ों की अवैध कटाई धड़ल्ले से हो रही है. लकड़ी माफिया लगातार जंगल मे पेड़ों की कटाई करके वन संपदा और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इधर वन विभाग सोंठी जंगल मे पेड़ कटने के बाद बचे हुए हिस्से पर नंबर लिखकर अपना कर्तव्य पूरा करने प्रयास रही हैं।

मामले की जांच कराई जाएगी: डीएफओ

सोंठी सर्किल में सागौन पेड़ो की अवैध कटाई होने की जानकारी देते हुए बिलासपुर डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने कहा कि उसकी जांच के लिए उड़नदस्ता टीम को निर्देशित किया है साथ ही ग्राम बिट की जांच भी कराई जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य... पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी : मालगाड़ी के आगे पटरी में लेट गए भाज... लकड़ी तस्करी मामले में डिप्टी रेंजर व दो फॉरेस्ट बिट गार्ड सस्पेंड...पूर्व मंत्री ने कहा दोषी अधिकार... पूर्व मंत्री ने जंगल मे अवैध कटाई होने पर कहां वन विभाग डिप्टी रेंजर पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही क... राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका- वी अनिता फरमानिया जिले के सबसे बड़े सोंठी जंगल में बे-खौफ हरे-भरे सागौन के पेड़ो की हो रही है अवैध कटाई…@ खराब साइकिल देखकर भड़के भाजपा नेता मरम्मत के बाद छात्राओं को बांटी ...@ एनटीपीसी और एसईसीएल की शिकायत सबसे अधिक...केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूर्व विधायक के साथ दलदल प्रभावित ... वन विभाग के अधिकारियों का दंतैल हाथी से संपर्क टूटा..पैरों के निशान व लीद के सहारे उसकी गतिविधियों प... प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवास मित्र की निकली भर्ती..वेब साइड से मिलेगी जानकारी...@