एनटीपीसी इंटक के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली… कहा कर्मचारियों के हितों में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे…@

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। एनटीपीसी सीपत राष्ट्रीय विद्युत कर्मचारी संघ (इंटक) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण एवं कर्मचारी मिलन समारोह बुधवार को शाम 7 बजे एनटीपीसी के संस्कृति क्लब में हुआ। समारोह के मुख्यतिथि छ.ग. शासन में मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यतिथि के आसंदी से राजेन्द्र धीवर ने कहा की इंटक के अलावा और भी कई संगठने बनी, लेकिन इंटक एक ऐसा मजबूत संगठन है जो सिर्फ और सिर्फ कर्मचारी और उनके परिवार के हितों के लिए काम करती है,वर्तमान में अब जो संगठन बनी है वह और भी ज्यादा मजबूत है क्योंकि इसमें समाज सेवा से जुड़े हुए लोग है, उन्होंने कहा कई भुविस्थापितों के परिवार वालों को एनटीपीसी में काम नही मिल रहा है इस संदर्भ में प्रबंधन से उनकी बात हुई है की आगे जो भी वर्क होगा उसमें स्थानीय लोगो को ही प्राथमिकता दी जाएगी। धीवर ने आगे कहा मुख्यमंत्री जी ने अपने सीपत दौरे में सभी समाज को सम्मान देते हुए उनकी मांगों को पूरा करने वादा किया है। हर बार चुनाव में एनटीपीसी का मुझे बड़ा सहयोग मिलता रहा है। आने वाले समय मे भी चुनाव है उम्मीद ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि उसमें पहले से ज्यादा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा इंटक संगठन की मजबूती का ही नतीजा है कि एनटीपीसी के कर्मचारी नरेंद्र मिश्रा के ड्यूटी के दौरान हादसे में निधन हो जाने पर एनटीपीसी प्रबंधन ने उनके परिवार को संविदा में नौकरी देने पर राजी हो हुआ है।

जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी ने कहा जब तक इंटक के पदाधिकारी, कर्मचारियों के हित में कार्य करते रहेंगे यह संगठन नई ऊंचाइयों और बुलंदियों की सीढ़ियां चढ़ता रहेगा। इंटक वह संगठन है जो स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कर्मचारियों के लिए लड़ाई लड़ती है।
डॉ प्रेमचंद जायसी ने कहा इंटक वह नाम है,वह टेग है जब कोई कर्मचारी परेशान होता है तो हम कहते है कि जाइये इंटक के पास इस समस्या का वही संगठन समाधान करेगा इंटक किसी के लिए भेदभाव नही करता सभी के हक के लिए लड़ाई लड़ता है यह इंटक की पहचान है की स्व.राजीव गांधी जी ने अपने दुर्ग के दौरे में कहा था की अगर यहाँ पब्लिक सेक्टर का गठन किया जाता है तो इस छत्तीसगढ़ अंचल को बहुत आगे ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा सीपत संयंत्र का नाम राजीव गांधी के नाम किया गया था इंटक ने अपने संगठन को शून्य से शिखर तक पहुँचाने का काम किया है। जहां इंटक का संगठन है वहा के संयंत्र अधिकारी संगठन की बात मानते भी है और उनकी मांगों को पूरा भी करते है।

राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला संयोजक महेंद्र गंगोत्री ने कहा यह यूनियन कांग्रेस से सम्बंध रखता है उद्योग में इंटक का दबदबा हमेशा से रहा है कर्मचारियों की समस्याओं के लिए इंटक फ्रंट में आकर लड़ती है। नौकरी पेशा कर्मचारी अपने जीवन को संयंत्र में खपा देता है इंटक संगठन उन्ही के सम्मान और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ती है। कार्यक्रम को इंटक के पूर्व महासचिव जे.के. राठौर, सुशील सुर्यवंशी, अंकुरधर दीवान ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सलीम वीरानी ने स्वागत भाषण देते हुए संघ की गतिविधियों से अवगत कराते हुए सभी लोगो का स्वागत किया। महासचिव ललित पगारे ने चुनावी प्रक्रिया को विस्तार से बताया कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप सुर्यवंशी और आभार प्रदर्शन संदीप वर्मा ने किया।
इन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली
कार्यक्रम के दौरान इंटक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सलीम वीरानी,कार्यकारी अध्यक्ष रामस्वरूप सुर्यवंशी, सुरेश कुमार, महासचिव ललित पगारे, नवीन कुर्रे, केके पटेल,जेके पटेल,संदीप कुमार वर्मा,कमल प्रसाद साहू, विनोद कुमार श्रीवास, शितेंद्र कुमार अंचल,ओंकार परिहार, अंकित पांडेय, आशीष कुमार गुप्ता, सुनील कुमार भोई, ऋषि तंबोली,छत्रपाल पटेल, संदीप गुप्ता, शिवपूजन यादव, लखन लाल गुप्ता, अर्जुन लाल वस्त्रकार, दीपक सिंह क्षत्रिय, महेंद्र सिंह राजपूत, मनोज कुमार पटेल,अनुज कुमार सूर्यवंशी, राजू लाल मीणा, लखेश्वर भारद्वाज, रामगोपाल बैगा, संजय गोस्वामी, ओम प्रकाश पटेल, प्रदुम कुमार पटेल,संतोष निर्मलकर,असीम कुमार शर्मा,श्रीमती ममता सूर्यवंशी, श्रीमती योगेश्वरी राठौर एवं श्रीमती देवांश कुमारी साहू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।