बिलासपुर

40 घंटे तक मृत बछड़े को पेट में लिए दर्द से तड़पती रही गर्भवती गाय, इलाज के अभाव में मौत, जांच की मांग…@

(जिला पशु चिकित्सालय के डॉ. बंजारे ने बिलासपुर बुलाकर नही किया इलाज)

(रियाज़ अशरफी): पेट में मृत बछड़े को लेकर प्रसव पीड़ा से 40 घंटे तक गाय तड़पती रही। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। गौपालक ने गाय की मौत पर जिला पशु चिकित्साल में पदस्थ्य डॉ. पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और मामले में जांच की मांग की है।

बता दें की सीपत निवासी गोविंद शुक्ला की गर्भवती गाय को प्रसव पीड़ा हुई। इस दौरान गाय के बछड़े का दो पैर बाहर निकलकर रुक गया। दो घंटे तक चरवाहों और आसपास के अनुभवी ग्रामीणों की मदद से प्रसव कराने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। गाय की हालत बिगड़ते देख गोविंद ने शाम 5 बजे गांव में स्थित पशु चिकित्सालय में डॉक्टर से मुलाकात करने पहुंचा, तो देखा की अस्पताल में ताला लगा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि पशु चिकित्सालय सुबह 7 से 11 बजे तक ही खुलता है। अन्य समय बंद रहता है।

प्रसव पीड़ा के दर्द से तड़पती गाय को राहत दिलाने पास के ग्राम जांजी के पशु चिकित्सा विभाग के फील्ड अधिकारी को घर बुलवाया गया। उन्होंने गाय के बछड़े का पैर को पकड़कर बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। गाय की तकलीफ को देखते हुए दर्द का इंजेक्शन लगाकर राहत दिलाने का प्रयास की गई। तीन दिनों तक यही स्थिति रही और गाय ने इलाज

दूसरे दिन हुआ डॉ. से संपर्क लेकिन आने में लगा दिए 5 घण्टे

प्रसव पीड़ित गाय के इलाज के लिए दूसरे दिन सुबह सीपत के पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजय राज से फोन के माध्यम से संपर्क हुआ पशु पालक गोविंद ने पूरे मामले की पूरी जानकारी दी और जल्दी घर आने का निवेदन किया, डॉ. संजय ने सूचना के 5 घण्टे बाद दोपहर साढ़े बारह बजे पीड़ित गाय के इलाज के लिए घर पहुंचे तो देखा कि बछड़ा गाय के पेट के अंदर ही मर गया था, प्रसव कराने कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली तब उन्होंने कहा की ऑपरेशन के माध्यम से ही गाय के पेट से मृत बच्चे को बाहर निकाला जा सकता है। और इसका ऑपरेशन बिलासपुर जिला चिकित्सालय में ही संभव है।

पीड़ित गाय को लेकर बिलासपुर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉ. बंजारे ने नही उठाया फोन

पशु पालक गोविंद ने जिला पशु चिकित्सालय में पदस्थ्य डॉ. रामनाथ बंजारे से संपर्क करने के बाद गाय को पिकअप वाहन के माध्यम से गिरते पानी मे तिरपाल लगाकर बिलासपुर स्थित जिला पशु चिकित्सालय पहुंचे लेकिन वहां के डॉ. रामनाथ बंजारे अस्पताल में नही मिले, गोविंद का पूरा परिवार घण्टो डॉ. बंजारे को फोन लगाते रहे लेकिन डॉ. बंजारे ने फोन उठाना मुनासिब नही समझा अतः थक हारकर उसी अवस्था मे पीड़ित गाय को वापस सीपत ले आ गए तीसरे दिन सुबह 9 बजे गाय की मृत्य हो गई।

पेट के अंदर बछड़ा मर चुका था. डॉ. संजय

सीपत के पशु चिकित्सक प्रभारी डॉ. संजय राज ने कहा कि गाय की हालत बिगड़ने के बाद गौपालक ने मुझे जानकारी दी। मैंने जाकर जांच किया, तो गाय के पेट के अंदर उसका बछड़ा मर चुका था। इसलिए बेहतर इलाज के लिए मैंने बिलासपुर जिला पशु चिकित्सालय रेफर किया, क्योंकि ऑपरेशन के लिए संसाधन व्यवस्था सीपत के अस्पताल में नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@