सांई जी की विशाल पालकी यात्रा और भंडारा कार्यक्रम कल,फूलो की वर्षा के साथ होगी चौक-चौराहों में भव्य स्वागत…@

सीपत: सीपत में सांई मंदिर के 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर कल रविवार को गुप्ता मोहल्ला सीपत में सांई पालकी यात्रा एवं भंडारे का आयोजन किया गया है। पालकी यात्रा भक्तिमय माहौल में बाजे गाजे के साथ सुबह 11 बजे मंदिर से प्रारंभ होकर रामबाड़ा, सेठबाड़ा, राममंदिर, चौक बाजार, मोहल्ला, मातेश्वरी मंदिर, तेली धीवर पारा, जायसवाल मोहल्ला, स्कूल मोहल्ला, आनंद चौंक, गौटिया बाड़ा,बजरंग बली मन्दिर से होते हुए पुनः सांई मंदिर पहुंचेगी। यात्रा की शुरुआत में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व सीपत सरपंच राजेंद्र धीवर,जनपद सभापति श्रीमती मेघा सुनील भोई एवं थाना प्रभारी नरेश चौहान शामिल होंगे। पालकी यात्रा का नगर के प्रमुख चौक चौराहों में पुष्पवर्षा आरती बैंड बाजा पटाखो के साथ स्वागत होगा। आयोजन को लेकर सांई सेवा समिति के सदस्यो ने कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली है।