बिलासपुर

रतनपुर में हजरत सैयद मूसा शहीद का तीन दिवसीय 93 वां सालाना उर्स आज से… कमेटी के नए सदर हाजी अखलाक खान ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा…

नई कमेटी ने संभाला मोर्चा,परिसर का किया निरीक्षण,जायरीनों के हित मे लिए कई निर्णय

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी) | हजरत बाबा सैय्यद ग्यासुद्दीन मदार (मूसा शहीद) रहमतुल्लाह अलैहे का तीन दिवसीय 93 वां सालाना उर्स पाक ऐतिहासिक नगरी रतनपुर के जूना शहर की दरगाह में आज शुक्रवार (जुमा) से बड़े ही अकीदत के साथ मनाया जाएगा। उर्स के एक दिन पूर्व कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष हाजी अखलाक खान ने रतनपुर पहुंचकर उर्स कमेटी के लोगो के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

बता दें कि रतनपुर स्थित हजरत सैय्यद मूसा शहीद की दरगाह छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी व एक मात्र शहीद की दरगाह है। 837 वर्ष पूर्व सन 1186 ई. में हजरत सैय्यद ग्यासुद्दीन मदार (मूसा शहीद) अपने 73 साथियों के साथ रतनपुर पहुंचे थे और जंग के दौरान 68 साथी के साथ खुद शहीद हो गए थे। उनका सर मुबारक रायपुर के आगे आरंग में है। उस वक्त रतनपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी हुआ करती थी।

रतनपुर दरगाह इंतेजामियां कमेटी के नए अध्यक्ष लूतरा शरीफ दरगाह इंतेजामिया कमेटी के पूर्व चेयरमैन अखलाक खान ने बताया कि इस वर्ष शहीदी सरकार का 93 वां सालाना उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाने जा रहे है 16 जून की शाम 4:00 बजे करैहापारा से संदल चादर निकाली जाएगी। दूसरे दिन 17 जून शनिवार को उर्स में जायरीनों की बड़ी भीड़ रहने का अनुमान है। उर्स के दौरान 24 घंटे आम लंगर का इंतेजाम रहेगा।

दरगाह कमेटी के कोषाध्यक्ष अब्दुल अलीम खान ने बताया बाबा सरकार का सालाना उर्स मुबारक पहले से ज्यादा उत्साह के साथ मनाया जाएगा। 17 जून की रात 9:00 बजे दिल्ली के मशहूर कव्वाल गुलाम वारिस का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कमेटी के सभी पदाधिकारियों से अपनी अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाने आग्रह किया है।जायरीनों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इस बात का भी ख्याल रखने की बात कही गई है। मालूम हो कि यह उर्स पाक बीते दिनों रतनपुर में विवाद होने के कारण कुछ समय के बाद आगे बढ़ा दिया गया था। एक बार फिर से उर्स को लेकर लोगों में उत्साह है।

नई कमेटी ने संभाली उर्स के संचालन की जिम्मेदारी

हजरत सैय्यद मूसा शहिद के दरगाह के संचालन के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है जिसमे हाजी अखलाक खान को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। वही कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के महामंत्री शेख निजामुद्दीन उर्फ दुलारे भाई रहेंगे। कमेटी के उपाध्यक्ष खुर्शीद अहमद अशरफी,अशरफ बेग, सेक्रेटरी शेख अहमद रज़ा, खजांची मोहम्मद अलीम खान है। लंगर इंचार्ज की जिम्मेदारी निशार अमद व सैयद याकूब आगा दरगाह कमेटी सरकंडा बिलासपुर को सौंपी गई है।

सालाना उर्स में पर्यटन मंडल अध्यक्ष के साथ ये होंगे अतिथि

सालाना उर्स के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष,अटल श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया है। अध्यक्षता मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,नगर निगम बिलासपुर के सभापति शेख नजीरूद्दीन, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल, कोंटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला,नगर पालिका परिषद रतनपुर अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, नगर पालिका उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, एल्डरमैन सुभाष अग्रवाल, आशीष शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@