एनटीपीसी सीपत में मतदान जागरूता के तहत “शत प्रतिशत मतदान- बिलासपुर का अभियान” के संदेश को लेकर साइकिल रैली निकाली गई, मानव श्रृंखला व रंगोली भी बनाएं गए…@

(रियाज़ अशरफी):- जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए एनटीपीसी सीपत के नगर परिसर स्थित संस्कृति क्ल्ब में बुधवार को ‘मतदाता जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी सीपत के सभी कर्मचारी, सीआईएसएफ, ठेकेदार और संविदा श्रमिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के मुख्य महाप्रबंधक एमएल कुशरे, तहसीलदार सीपत श्रीमती सिद्धि गवेल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

एमएल कुशरे ने कहा एनटीपीसी सीपत में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जिसे स्वीप के नाम से जाना जाता है। भारत में मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए यह भारत सरकार चुनाव आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है। वर्ष 2009 से भारत के मतदाताओं को तैयार करने और उन्हें चुनावी प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी ज्ञान से लैस करने की दिशा में काम कर रहा है।
तहसीलदार डॉ. सिद्धि गवेल ने उपस्थित लोगों को वोट का महत्व बताते हुए मतदान की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। मतदान में प्रत्येक नागरिक की क्या भूमिका है, उचित प्रतिनिधि के चयन करते समय किन चीजों को ध्यान रखना चाहिए तथा मतदान करते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए जैसी महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की। कार्यक्रम के दौरान बताया कि 2023 में 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाली युवाओं को तत्काल मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करें, उन्होंने कहा कि स्वीप के पदचिह्नों पर चलते हुए, कार्यक्रम का प्राथमिक लक्ष्य सभी पात्र नागरिकों को मतदान करने और चुनाव के दौरान उचित निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में वास्तव में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। यह कार्यक्रम कई सामान्य और लक्षित हस्तक्षेपों पर आधारित है जो राज्य की सामाजिक- आर्थिक, सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय प्रोफ़ाइल के साथ-साथ चुनावों के पिछले दौर में चुनावी भागीदारी के इतिहास और उससे सीखने के अनुसार तैयार किए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी लोगो ने शपथ भी लिया तथा इसके अलावा, प्रतिभागियों द्वारा कई प्रश्न भी उठाए गए जिनका उपस्थित अधिकारियों ने जवाब दिया|

इस अवसर पर आरएलआई महाप्रबंधक आलोक कुमार त्रिपाठी, कार्यकारी इंटक अध्यक्ष रामस्वरूप सूर्यवंशी, बीएमएस अध्यक्ष विनोद मंजारे ने सभी को संबोधित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने तथा लोगों को उनके द्वारा किए गए मतदान से मिलने वाले अधिकारों के बारे में जानकारी|
जागरूकता लाने साइकिल रैली निकाली मानव श्रृंखला और रंगोली भी बनाएं
इससे पूर्व प्रातः काल में बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने साइकल रैली निकालकर पूरे नगर परिसर में भ्रमण कर “शत प्रतिशत मतदान- बिलासपुर का अभियान” का संदेश दिया। बैनर पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने मानव श्रंखला के बनाकर “वोट दो” का चिन्ह बनाकर सेल्फी जोन में सेल्फी ली। साथ कई आकर्षक रंगोली भी बनाएं गए।







