शहीदों की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर एवं शहीद परिवार का सम्मान..यातायात जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा
सीपत। ग्राम पंचायत नरगोड़ा के राम मंदिर चौक में कल गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे वीर शहीदों की स्मृति में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और शहीद के परिजनों का सम्मान समारोह एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय थल सेना के रिटायर्ड कर्नल आशीष पांडेय, अति विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल, रिटायर्ड सूबेदार मेजर भारतीय थल सेना शिवेंद्र नारायण पांडेय, अध्यक्षता नरगोड़ा सरपंच फूल प्रजा खरे, विशिष्ट अतिथि पूर्व पैरा कमांडो भारतीय थल सेना पुरुषोत्तम कुमार चंद्रा,रिटायर्ड सूबेदार भारतीय थल सेना डीएल वंशकार,सीपत थाना प्रभारी हरीश टांडेकर, जनपद सदस्य श्रीमती मेघा सुनील भोई, जनपद सदस्य प्रमिल दास मानिकपुरी,सीपत भाजपा मंडल महामंत्री अभिलेश यादव, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष राजू सूर्यवंशी, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, सीपत प्रेस क्लब संरक्षक हिमांशु गुप्ता एवं उप सरपंच नरगोड़ा ओमप्रकाश बनर्जी के उपस्थिति में सम्पन्न होगा।