जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश…@
निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास देखा, योजनाओं का लिया फीडबैक निर्माण में तेजी लाने निर्देश
बोहारडीह में अडानी द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन निर्माण व विद्याडीह टांगर में सूर्याघर योजना का निरीक्षण किए
कशिश न्यूज़| बिलासपुर
जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने बुधवार को मस्तूरी विकास खण्ड के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर शासकीय योजनाओं का मौके पर क्रियान्वयन देखा और योजनाओं के संबंध में आम जनता से फीडबैक लिया। भ्रमण के दौरान वे सबसे पहले वेद परसदा इसके बाद भुरकुण्डा, विद्याडीह,टांगर, बोहारडीह इत्यादि ग्राम पंचायतो में पहुंचे और कार्यों का निरीक्षण किया।
वेदपरसदा में उन्होंने नवनिर्मित फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट को देखा और प्लांट के क्रियान्वयन के संबध में आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान उन्होने प्लांट के क्रियान्वयन के संबध में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य का भी अवलोकन किया। स्वच्छाग्राही समूह की महिलाओं से चर्चा करके आवश्यक जानकारी भी लिए तथा कचरा संग्रहण के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान दिए।
ग्राम पंचायत वेदपरसदा में मनरेगा के तहत नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का भी उन्होने अवलोकन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रगतिरत आवास निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा इस संबंध में जानकारी लेकर संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होने आवास निर्माण के संबध में संबधित अधिकारियों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से कार्य करने का निर्देशित किए। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर के द्वारा निर्माणाधीन स्कूल भवन, सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण किया तथा बोहारडीह में अडानी फाउंडेशन द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन निर्माण व विद्याडीह टांगर में सूर्याघर योजना सहित अन्य कार्यो का निरीक्षण किया जिला पंचायत सीईओ अग्रवाल ने योजना से संबधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जनपद पंचायत मस्तूरी के सीईओ जेआर भगत, कार्यपालन अभियंता बांधे, एडिशनल सीईओ मिथिलेश देवांगन, एसडीओ आरईएस अमित बंजारे, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रुचि विश्वकर्मा, स्वर्णलता लकड़ा बीपीएम ज.पं. मस्तूरी सहित अन्य उपअभियंता, तकनीकी सहायक सरपंच सचिव रोजगार सहायक सहित अन्य उपस्थित रहे।