राजनीति

महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया पुतला दहन…बीच चौराहे में जमकर प्रदर्शन…कहा पीएम अपने मित्र अदाणी को पैसा कमाने में लगे है…?

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। घरेलू गैस के दाम में बढ़ी कीमत और महंगाई में बेतहाशा वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सीपत के नवाडीह चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन किया। इस दौरान पुतला दहन को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और सीपत पुलिस के बीच खूब झूमाझटकी हुई।

पुतला दहन करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

मस्तूरी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील पटेल के नेतृत्व में आयोजित इस पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने अपने सामने खाली गैस सिलेंडर को रखकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किए.

राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक महेंद्र गंगोत्री ने कहा युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. आज देश में महंगाई अपनी चरम पर है.घरेलू गैस, डीजल,पेट्रोल के अलावा दाल,चावल,आंटा सहित खाने पीने के सामानों की कीमत में बेतहासा वृद्धि हुई है. वही ट्रेन का सफर भी महंगा हो गया है.लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन सबसे कोई लेना देना नही है उन्हें गरीबो और मध्यमवर्गीय लोगों की चिंता ही नहीं है.वह तो अपने मित्र अदाणी को पैसा कमाने में मदद करने पर लगे हुए हैं.महेंद्र गंगोत्री ने कहा की महंगाई पर केंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. मोदी सरकार देश के लिए नहीं चंद उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है।

सीपत के नवाडीह चौक में प्रदर्शन करते हैं युवा कांग्रेस

जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी ने कहा कि देश में महंगाई बेलगाम हो गई है। जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अगर केंद्र सरकार सामानों में लगने वाले टैक्स को ही कम कर दे तो सामानों के कीमतों में कमी आ जाएगी लेकिन वह ऐसा नहीं कर रही है केंद्र सरकार के इन अत्याचारों को जनता जनार्दन खूब देख रही है.आगामी चुनाव में जनता जनार्दन केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने संकल्पित है।

मस्तूरी विधानसभा युंका अध्यक्ष सुनील पटेल ने बताया की बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एलपीजी गैस की कीमत में बढ़ोतरी और घरेलू सामानों में बेतहासा वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस द्वारा पुतला दहन किया जा रहा है.सुनील ने महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जीएसटी व रोजमर्रा की चीजों में महंगाई का असर देखने को मिल रहा है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज खरे, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष राजू सूर्यवंशी, जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण उपाध्यक्ष वीरू यादव,जनपद सदस्य प्रमिल दास मानिकपुरी,जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण महासचिव वीरेंद्र कुमार लैहर्षण, द्वारिका लास्कर देवेंद्र कुमार कृष्णनन, सार्थक तिवारी,ऋतुराज भार्गव,दुर्गेश साहू, दिलीप मन्नेवार,विमल तिवारी,टीका राम श्रीवास, उमेश कश्यप, जीतेन्द्र टेंगवर, पदुम दर्वे,राजू सूर्या,फैज़ अली खान, जय जय ठाकुर, प्रितेश पनौरे, किशोर विजय, हिन्दु ऋषभ कांत, रवि कुमार सहित बड़ी संख्या मे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@