लोरमी से भाजपा प्रत्याशी सांसद अरुण साव का सघन चुनावी दौरा जारी, कहा अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाएंगे…@

(रियाज़ अशरफी): प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिलासपुर सांसद लोरमी से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव का लोरमी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा लगातार जारी है। इसी क्रम में अरुण साव ने मंगलवार को लोरमी के व्यवहार न्यायालय पहुंच कर जनसम्पर्क किया। अधिवक्ताओं से भेंट कर अरुण साव ने कहा की आप सभी के बीच आकर मुझे लग रहा है मैं अपने परिवार के बीच आया हूं लंबे समय तक मैने वकालत की है आप सभी से लगातार संपर्क रहा और आप सभी के साथ से विश्वास से और मार्गदर्शन से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है की चुनाव की इस घड़ी में मेरा यह परिवार मेरे साथ साथ खड़े होकर इसे अपना चुनाव समझ कर मेरा मार्गदर्शन करते हुए मुझे इस पड़ाव को भी पार कराएंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने लोरमी और रानीगांव में जनसंपर्क के दौरान लोगो से कहा कि प्रदेश की भ्रष्ट और निरंकुश कांग्रेस सरकार को हम सबको मिलकर उखाड़ फेंकना है और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनानी है। ताकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मिलकर अटल जी के सपनो का छत्तीसगढ़ बनाया जा सके। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व विधायक तोखन साहू, लक्ष्मी सेवक पाठक, कोमल गिरी गोस्वामी, गुरमीत सलूजा, दिनेश साहू, रामेश्वर बंजारे, राकेश दुबे, रवि शर्मा, महेंद्र खत्री, घनश्याम खत्री, धनेश साहू, घंसू राजपूत, श्रेय त्रिपाठी, तामेश्वर साहू, सूरज रजक, उत्तम साहू एवं वसीम अली सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।