कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता दिलेन्द्र का जन्मदिन धूमधाम से मनाया.. प्रदेश भर से मिली बधाई $..कौशिल ने कहा..आप लोगो के आशीर्वाद से मेरी पहचान है…@

@ रियाज़ अशरफी
सीपत| भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता दिलेन्द्र कौशिल का जन्मदिन बीजेपी कार्यकर्ताओ ने बड़े ही धूमधाम ने मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने उन्हें गुड़ से तौला केक काटे पुष्प कुछ भेंट कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
भाजपा नेता दिलेन्द्र कौशिल ने शनिवार को अपना 48 वां जन्मदिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बड़े ही धूमधाम से मनाया। स्थानीय विश्रामगृह में कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित सादे लेकिन गरिमामई कार्यक्रम में उन्हें गुड़ से तौला गया और उस गुड़ को खम्हरिया स्थित गौशाला जहां बीमार गायों का इलाज एक सामाजिक संगठन के द्वारा किया जाता है वहा गायों को खिलाने भेजा गया। कार्यकर्ताओ ने केक काटी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की खुशियां बांटी। दिलेन्द्र कौशिल को बधाई देने सीपत प्रेस क्लब के पत्रकार, भाजपा मंडल के पदाधिकारी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, युवा मोर्चा,एबीवीपी, भजपा अल्पसंख्य मोर्चा, पंचायत सचिव संघ, सरपंच सहित कई संगठनों के कार्यकर्ता और क्षेत्र के वरिष्ठजनो ने मिलकर उन्हें बधाई दी। इससे पहले उन्होंने अपनी धर्मपत्नी जिला पंचायत सदस्य नूरी कौशिल के साथ कुल देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की।
भाजपा नेता दिलेन्द्र कौशिल ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर सबको धन्यवाद देता हूं। सभी लोगो ने हमेशा मुझे आशीर्वाद और प्यार दिया है। इसी प्यार की वजह से मेरी पहचान है, जिसके लिए सभी शुभचिंतकों और जनता को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास सर्वोपरि है प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन का असर छत्तीसगढ़ में दिख रहा है। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही होगी बीजेपी संगठन के मार्गदर्शन में आने वाले समय मे मिलकर बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा जिला पंचायत क्षेत्र में सबसे ज्यादा करोड़ो के विकास कार्य हुए है। और लगभग 4 करोड़ के कार्य स्वीकृत है। जल्द ही इन कार्यो का माननीय मंत्रियों के उपस्थिति में भूमिपूजन करेंगे। यहां के विकास कार्यो में पंचायत चुनाव के बाद और भी तेजी लाने प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर सीपत भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, महामंत्री अभिलेश यादव, जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी, उपाध्यक्ष मदन लाल पटनवार, मन्नू सिंह ठाकुर, बलराम पटनवार, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, देवेश शर्मा, सचिव संघ प्रदेश महामंत्री थानेश्वर ठाकुर, शिव साहू, हरिश्चंद्र श्रीवास, शिव यादव, डॉ. संतोष पाटनवार, एमनलाल साहू, पुष्पेंद्र दास महंत, हरिकेश गुप्ता, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, सीपत भाजयुमो अध्यक्ष तुषार चंद्राकर, ललित यादव,लक्ष्मी साहू, कुन्दनधर दीवान, चंद्रकांत साहू, रामकुमार कुंभकार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।







