कृषक उन्नति योजना: सरकार ने किसानों की चिंता करते हुए मोदी की गारंटी के तहत एक और गारंटी को पूरा किया है- तामेश्वर कौशिक

@ रियाज़ अशरफी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को कृषक उन्नति योजना का शुभांरभ एवं आदान सहायता राशि का अंतरण किया। कृषक उन्नति योजना के तहत जिले के 1 लाख 24 हजार 885 किसानों के बैंक खाते में लगभग 647 करोड़ 98 लाख रूपये डीबीटी के जरिए आदान सहायता राशि का अंतरण किया गया।
जिला भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक तामेश्वर कौशिक ने भारतीय जनता पार्टी के साय सरकार की इस योजना के लिए आभार प्रकट किया और कहा की किसानों को एकमुश्त राशि मिलीं है यह उनके बहुत काम आयेगी। इस योजनक को लागू कर राज्य सरकार ने किसानों में उत्साह और उनके चेहरों पर खुशियां लाई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की चिंता करते हुए मोदी की गारंटी के तहत एक और गारंटी को पूरा किया है। इस गारंटी के पूरा होने से अब किसानों को आदान सहायता राशि देने में हमारी सरकार सबसे आगे है।
भाजपा की सरकार किसानों की हितैषी है और यही कारण है कि हमारी सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। तामेश्वर ने कहा कि किसानों को कर्ज माफी की सौगात और ब्याज दर में कमी से किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है। सिंचाई सुविधाओं के विस्तार समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से किसानों को लाभ मिला है और अब युवा भी कृषि कार्य और उससे जुड़ी पढ़ाई के लिए आगे आ रहे है। कृषक उन्नति योजना से एकमुश्त पैसा आने से किसानों को राहत मिलेगी। पहले किसानों को चार किश्त में बोनस की राशि दी जाती थी, जिससे उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा था। जिला भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सह संयोजक अशोक सिंह ने भी राज्य की भाजपा सरकार के प्रति आभार जताया है।