नहर रोड निर्माण की मांग को लेकर विधायक रजनीश के चक्काजाम को समर्थन देने पहुंचे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल.. कहा राज्य सरकार कमीशन के खेल में मस्त है उनके मंत्री सिर्फ पैसों की भाषा को समझते हैं

(अंग्रेजी हुकूमत के दौरान 1934 में हुआ था नहर व रोड का निर्माण)
बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)| खारंग जलाशय (खूंटाघाट) दाईं तट नहर के जर्जर मार्ग मेलनाडीह से मस्तूरी के निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्व निर्धारित समयानुसार दोपहर 12:00 से बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम बाम्हूं स्थित नहर पुल में चक्काजाम कर बेलतरा-मटियारी मुख्यमार्ग को घण्टो बाधित किया। विधायक रजनीश सिंह के आंदोलन को समर्थन देने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी धरना स्थल पहुंचे इस दौरान दोनों ही नेताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।
विधायक रजनीश सिंह ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को नहर रोड निर्माण के लिए किए गए वायदे की याद दिलाते हुए कहा कि केनाल मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है इस मार्ग में सड़के कम और गड्ढे ज्यादा नज़र आती है,यही कारण है कि इस मार्ग में राहगीर आए दिन हादसों का शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने 12 मई को बेलतरा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नहर मार्ग के निर्माण कराने की घोषणा की थी। इसके अलावा मैंने खुद शासन-प्रशासन को कई बार पत्र लिखा लेकिन इसका कोई फायदा नही हुआ स्थिति वैसे की वैसी ही है, ऐसा लगता है कि सरकार के मुखिया और उनके मंत्रीयों को लोगो की समस्याओं और प्रदेश के विकास कार्यों से कोई सरोकार नहीं है, वे तो बस अपने ही मौज में मस्त हैं।

विधायक रजनीश के चक्काजाम को समर्थन देने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी सड़क पर उतर आए उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रताओं की हौसला अफ़जाई की और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से कमीशनखोरी के खेल में मस्त है इनके मंत्री सिर्फ पैसों की भाषा को समझतें है। हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है जनहित के मुद्दो से इनका कोई सरोकार नहीं भाजपा के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का फीता काट वाहवाही लूट रहे है, पूर्व मंत्री ने सरकार को चेताते हुए कहा कि वाले समय मे अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आंदोलन की गति को और भी तेज किए जायेंगे।
राहगीरों से मांगा समर्थन और मांग पत्र में हस्ताक्षर करवाए
चक्काजाम के दौरान जाम में फंसे राहगीरों से भाजपा कार्यकर्ताओ ने सड़क के निर्माण में समर्थन मांगा और मांग पत्र पर हस्ताक्षर करवाए,विगत कुछ दिनो से नहर मार्ग के पुनर्निमाण की मांग को लेकर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मुखर है और राज सरकार पर सीधा हमला बोल रहे हैं। सड़क निर्माण की मांग को लेकर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी थी।
अंग्रेजी हुकूमत के दौरान 1934 में हुआ था निर्माण
89 वर्ष पूर्व 1934 में अंग्रेजी शासन काल के दौरान खेतों की सिंचाई के लिए खूंटाघाट जलाशय से मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी तक 75 किलोमीटर का नहर व सड़क का निर्माण कराया गया था तब से लेकर अब तक सीपत और मस्तूरी को जोड़ने वाली एक मात्र सीधी व जनदिकी सड़क है, इस रास्ते से लगभग डेढ़ सौ से अधिक गांव के लोगों का निस्तारी है।