राजनीति

लुतरा शरीफ में पर्यटन मद से बने मुसाफिर खाना का हुआ लोकार्पण विधायक लहरिया जिप. सदस्य नूरी सहित अन्य अतिथि रहे उपस्थित…@

(अतिथियों ने समाज के लोगो को भवन की चाबी सौंपी)

कशिश न्यूज|सीपत

लुतरा शरीफ में पर्यटन मद के 30 लाख रुपयों की लागत से निर्मित मुसाफिर खाना का गुरुवार को लोकार्पण किया गया। मुख्यअतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया,जिला पंचायत सदस्य नूरी कौशिल, वरिष्ठ भाजपा नेता दिलेन्द्र कौशिल, जनपद पंचायत सभापति नूर मोहम्मद, इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ चेरमैन इरशाद अली, पूर्व अध्यक्ष हाजी अखलाक खान, पूर्व सदर हाजी सैय्यद अकबर बक्सी, व्यापारी संघ तोरवा अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल हक़, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र धीवर, मुस्लिम जमात लुतरा शरीफ सदर हाजी अब्दुल करीम बेग, सीपत भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा एवं दरगाह के खादिम हाजी शेर मोहम्मद एवं सरपंच प्रतिनिधि संतोष गंधर्व के विशिष्ट आतिथ्य में यह लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक अब्दुल शाहनवाज़ मेमन रहे। अतिथियों ने लोकार्पण के बाद मुस्लिम समाज के सदर हाजी करीम बेग, नायब सदर इम्तियाज़ मेमन, नायब सेक्रेटरी मोहम्मद इस्माइल एवं इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के खजांची रौशन खान को मुसाफिर खाना की चाबी सौंपी।

भवन का फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथिगण

इस मौके पर विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष, वर्तमान में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने दो वर्ष पूर्व यहां के सालाना उर्स में कमेटी की मांग पर दरगाह में आने वाले दर्शनार्थियों के ठहरने लिए मुसाफिर खाना के निर्माण के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। आज उसी घोषणा की राशि से एक भव्य भवन हमारे सामने है, जिसका हम सभी ने मिलकर लोकार्पण किया है। उन्होंने कहा कि मेरे मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में दो बड़े दार्शनिक पर्यटन स्थल है एक है लुतरा शरीफ जहाँ सूफी-संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह की प्रसिद्ध दरगाह और दूसरा देव स्थल मल्हार है जहां मां डिडनेश्वरी का सु-प्रसिद्ध मंदिर और कई देवी देवता विराजमान है।

समाज को भवन की चाबी सौंपते विधायक लहरिया

वरिष्ठ भाजपा नेता दिलेन्द्र कौशिल ने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी दरगाह लुतरा शरीफ में है जहाँ हर वर्ष होने वाले सालाना उर्स के दौरान लाखों लोगो की भीड़ आती है यह एक ऐसी दरगाह है जहाँ सिर्फ मुस्लिम ही नही उतनी ही संख्या में हिन्दू, सिख,ईसाई सहित हर धर्म और मजहबों मिल्लत के मानने वाले आते है। इस दरगाह की मान्यता है कि जो भी सवाली यहां दिल की गहराईयों से मांगता है उनकी मुरादे जरूर पूरी होती है।

सरपंच प्रतिनिधि संतोष गंधर्व ने स्वागत भाषण दिया, वही आभार व्यक्त दरगाह के खादिम व मुस्लिम जमात लुतरा शरीफ के सेक्रेटरी मोहम्मद उस्मान खान ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मौलाना अब्दुल वहाब ने किया। इस दौरान मुस्लिम जमात,ग्राम पंचायत व इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारी एवं मदरसा दारुल उलूम के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@ गैंगमैन की ड्यूटी में मौत, लोगों ने 5 घंटे प्रदर्शन किया, 3 घंटे रोकी ट्रेन तब मांगो पर बनी सहमति…@ चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू 17 फरवरी को मस्तूरी,20 बिल्हा, 23 को कोंटा व तख... लुतरा शरीफ में पर्यटन मद से बने मुसाफिर खाना का हुआ लोकार्पण विधायक लहरिया जिप. सदस्य नूरी सहित अन्य... जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य...