राजनीति

जोंधरा से प्रारंभ हुआ राहुल का “मस्तूरी जोड़ो यात्रा” खोंधरा में होगा समापन, सीएम के विकास की कहानी सोनवानी गिना रहे है अपनी ज़ुबानी…@

(यात्रा को हरीझंडी दिखाने पहुंचे अटल,अरुण, प्रमोद व अभय उपस्थिति देखकर कांग्रेसी हुए गदगद)

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)| राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर सीपत के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति राहुल सोनवानी ने शनिवार को मस्तूरी विधानसभा के ग्राम जोंधरा से “मस्तूरी जोडो यात्रा” की शुरुआत की। पदयात्रा को हरि झंडी दिखाकर शुभारंभ करने मुख्य अतिथि के रूप में छ.ग. पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मस्तूरी जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के दिग्गज राहुल के साथ

पदयात्रा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित होकर ठीक उसी तर्ज पर जिला पंचायत बिलासपुर के युवा सभापति राहुल सोनवानी ने “मस्तूरी जोडो यात्रा” निकालने की योजना बनाई है। यात्रा के दौरान वे अपने मित्रों और समर्थकों के साथ प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा गांव, गरीब और किसानों के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन पहुंचाने का बीड़ा उठाया निर्णय लिया है, जो बेहद सराहनीय है। निश्चित ही राहुल सोनवानी ने इस मस्तूरी जोड़ो यात्रा से मस्तूरी विधानसभा मे कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा छ.ग. की लोक संस्कृति, हमारी अस्मिता और स्वाभिमान की पहचान है। अटल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई ने देश को तोड़कर रख डाला है। पूर्व की भाजपा साकार ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में किसानों और आम नागरिकों को छलने का काम किया है यही कारण है कि भाजपा अब सिमट चुकी। 15 साल के भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कार्यकाल और पौने पांच साल की कांग्रेस सरकार के कार्यों का जनता खुद आंकलन करें अंतर साफ नजर आएगी। प्रदेश के मुखिया सीएम ने किसानों का दुख दर्द को समझा है। अब ये मौका है उनके हाथ मजबूत करने का अपना आशीर्वाद देने का।

बुजुर्गों का खूब स्नेह मिल रहा है राहुल को

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक व अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभयनारायण राय ने कहा कि यह पदयात्रा एक एक कड़ी को जोड़ते हुए जोंधरा से निकलकर खोंधरा तक पहुंचेगी जिपं. सभापति सोनवानी राज्य की कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों से आम लोगों को अवगत कराएंगे। गांव गरीब किसान युवा मजदूर के लिए योजना बनाना ही मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। कार्यकम संयोजक राहुल ने कहा कि मैं मस्तूरी विधानसभा में कांग्रेस को मजबूत बनाने के उद्देश्य से घर-घर जाकर सरकार की जनकल्याणकारी को पहुंचाऊंगा। इसके बाद अतिथियों ने कांग्रेस का झंडा दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन टिंकू धृतलहरे ने किया जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी ने सभी का आभार जताया।

आशीर्वाद लेते राहुल सोनवानी

इस अवसर पर कमल गुप्ता, जिला पंचायत सभापति राजेश्वर, भार्गव जनपद सभापति श्रीमती मेघा भोई, जिला पंचायत सदस्य किरण यादव, मोहनलाल पाटनवार, किरण तिवारी, जानू टंडन, वीरेंद्र पाटनवार, टिल्ली वर्मा, दीपक साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@