जिप.सदस्य नूरी ने गिनाए डबल इंजन सरकार के फायदे, कहा समाज के अंतिम छोर तक पहुंचने लगी है सरकार की योजनाएं…@

@ रियाज़ अशरफी
ज़िला पंचायत सदस्य नूरी दिलेंद्र कौशिल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठरकपुर में 19.30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत भवन का भूमि पूजन कर ग्रामीणों को सौगात दिया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार देश के प्रधानमंत्री सम्मानीय नरेंद्र मोदी जी के मंशा अनुरूप कार्य कर रही है, प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में लगी हुई है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बने सिर्फ दो माह ही हुए है. और यहां विकास की गति दिखाई देने लगी है। अब यहां के लोगो को डबल इंजन की सरकार का फ़ायदा देखने को मिल रहा है।

बता दें कि ज़िला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल की सक्रियता इस पद पर निर्वाचित होने के बाद से लगातार क्षेत्र में बनी हुई है। उनकी सक्रियता की मिसाल दी जाती है, उन्होंने स्वयं की पहल पर और शासन की योजनाओं के माध्यम से इन 4 वर्षों में क्षेत्र में करोड़ो के विकास कार्य कराएं है। जिनमे प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत नरगोड़ा,हिंडाडीह एवं ग्राम ठरकपुर में 20-20 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन, ग्राम हिंडाडीह,खांडा तथा परसाही में 12-12 लाख रुपये की लागत से राशन गोदाम, ग्राम ठरकपुर, निरतू ,खोंधरा और मचखंडा में 5-5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय, ग्राम जुहाली में 4 लाख रुपये की लागत से आहाता, 2.50 लाख रुपये का सीसी रोड, 12 लाख रुपये का कचरा प्रबंधन यूनिट, ग्राम सोंठी, धनिया, नवागाँव, खांडा एवं कौव्वताल में 2.10 लाख रुपये की लागत से वाटर पाइप लाइन सहित अन्य विकास कार्य शामिल है।
ठरकपुर के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिलेंद्र कौशिल ने कहा कि ग्राम पंचायत भवन शासन द्वारा ग्रामीण जनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को संचालित करने का एक केंद्र बिंदु होता है. ठरकपुर सहित अन्य ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का अभाव था, जिसकी वजह से जन हित के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही थी। भवन निर्माण होने के बाद यहां के सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित होंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच लक्ष्मण पटेल, भाजपा सीपत मण्डल के अध्यक्ष राजू कौशिक, महामंत्री रामनाथ तिवारी, मदनलाल पाटनवार, शिव साहू, महेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।