एनटीपीसी सीपत ने दर्राभांठा के सरकारी स्कूलों में चलाया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का अभियान… 261 विद्यार्थी लाभान्वित हुए…
बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। एनटीपीसी सीपत ने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत सोमवार को आश्रित ग्राम दर्राभांठा के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
शिविर का शुभारंभ मानव संसाधन विभाग के उप- महाप्रबंधक विवेक चन्द्र ने एनटीपीसी सीपत के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीमती बैजयन्ती प्रधान तथा एनटीपीसी के अन्य अधिकारियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। शिविर की शुरुवात में स्कूल के विद्यार्थियों का नेत्र जाँच कर उचित परामर्श प्रदान किया गया। नेत्र जाँच के उपरांत जिन्हें दृष्टि दोष है उन्हें चश्मे उपलब्ध कराई जाएगी। जिन विद्यार्थियों की आँखों में अन्य समस्याएं है उन्हें सीएसआर विभाग द्वारा आईड्राप किट प्रदान किया गया। इस शिविर का आयोजन एनटीपीसी चिकित्सालय सीपत एवं एनजीओ मदन लाल जुनेजा, मेमोरियल नैथरथ सोसायटी के सौजन्य से किया गया।
शिविर में विद्यार्थियों को आँखों की समुचित देखभाल, सुरक्षा एवं रोशनी बढ़ाने के लिए उचित पोषक तत्वों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस शिविर से शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय दर्राभांठा के लगभग 261 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर दोनों ही स्कूल के प्रधान पाठक रेशम लाल धृतलहरे एवं शिव कुमार कुंभकार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।