शिक्षा

लुतरा शरीफ के मदरसे में खेल सामग्री का वितरण..वरिष्ठ अधिवक्ता अली ने कहा पढ़ाई के तनाव को दूर करेगा योग…@

(हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और समाज के गणमान्य नागरिकों ने मदरसे का किया औचक निरीक्षण )

बिलासपुर। लुतरा शरीफ में स्थित मदरसा दारुल उलूम फैज़ाने इंसान अली में बच्चों की पढ़ाई को बेहतर और उन्नत करने के साथ-साथ उनके सर्वागीण विकास का ख्याल इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ द्वारा रखा जा रहा है। दरगाह के तमाम पदाधिकारी,खादिम और शिक्षक यहां पढ़ने वाले बच्चों के सुख सुविधाओं और उनकी जरूरतों का खास ख्याल रख रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गरीब और जरूरतमंद बच्चों को यहां रखकर निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। उनके खाने-पीने,रहने,पढ़ने के इंतजाम से लेकर चिकित्सकीय व्यवस्था के अलावा तमाम तरह की सुख सुविधाओ का भी ख्याल किया जा रहा है। इसी कड़ी में बच्चों को स्वस्थ रखने रविवार की शाम को उनकी रुचि के हिसाब से उपलब्ध कराए गए स्पोर्ट्स किट का वितरण हाईकोर्ट के सीनियर वकील सैयद शौकत अली और जकात फाउंडेशन के अध्यक्ष सरफराज उर्फ पाशा खान, हाजी मोहम्मद रफीक, जरिया-ए- के बिलासपुर प्रभारी अलीम खान एवं इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के चेयरमेन इरशाद अली ने अपने सहयोगियों के साथ किया। पढ़ाई का तनाव खत्म करने और उन्हें स्वस्थ रखने बच्चों को कई तरह के खेल सामग्री प्रदान की गई।

बच्चों को स्पोर्ट किट वितरण करते अतिथिगण

सैय्यद शौकत अली ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें मन लगाकर अपने मकसद में पढ़ाई के जरिए कामयाब होने का आग्रह किया। स्वस्थ रहने के लिए उन्होंने योग की जानकारी दी। साथ ही आने वाले दिनों में यहां फिर से आकर विभिन्न छोटी छोटी विधिक, आपराधिक कानून की जानकारी देने शिविर लगाने के साथ ही योग के बारे में और ज्यादा विस्तार से उन्हें ज्ञान देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जकात फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सरफराज उर्फ पाशा खान ने गरीब और जरूरतमंद बच्चों की आगे की पढ़ाई को लेकर किसी भी तरह की फंड की कमी नहीं आने देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा की जरूरत पड़ने पर जकात फाउंडेशन उनके आगे की पढ़ाई को मुकम्मल कराएगा। दरगाह इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि समय समय पर बच्चों की तमाम तरह की जरूरत का ख्याल कमेटी के सभी पदाधिकारी रख रहे हैं। उनके खाने पीने पढ़ाई लिखाई से लेकर सोने उठने बैठने तक का बेहतर इंतेजाम कमेटी के जरिए किया जा रहा है। आने वाले दिनों में उनके पढ़ाई के स्तर को और ऊंचा किए जाने का प्रयास किया जाएगा।

मदरसा के बच्चों से बात करते अतिथि

यहां पहुंचे समाज के अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी बच्चों की पढ़ाई और उनके बेहतर कैरियर को लेकर अपनी बातें रखी। खेल सामग्री वितरण के बाद यहां मौजूद सभी गणमान्य नागरिकों ने मदरसा में उपलब्ध सुविधाओं की कमेटी से जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं इन्तेज़ामिया कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, सचिव रियाज अशरफी, कोषाध्यक्ष रोशन खान,सदस्य मोहम्मद जुबेर, फिरोज खान, हाजी करीम बेग, महबूब खान,दरगाह के खादिम उस्मान खान,हाजी साबिर, मदरसा के प्रिंसिपल हाफ़िज़ रिजवान, हाफ़िज़ अब्दुल्लाह सहित तमाम जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य... पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी : मालगाड़ी के आगे पटरी में लेट गए भाज... लकड़ी तस्करी मामले में डिप्टी रेंजर व दो फॉरेस्ट बिट गार्ड सस्पेंड...पूर्व मंत्री ने कहा दोषी अधिकार... पूर्व मंत्री ने जंगल मे अवैध कटाई होने पर कहां वन विभाग डिप्टी रेंजर पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही क... राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका- वी अनिता फरमानिया जिले के सबसे बड़े सोंठी जंगल में बे-खौफ हरे-भरे सागौन के पेड़ो की हो रही है अवैध कटाई…@ खराब साइकिल देखकर भड़के भाजपा नेता मरम्मत के बाद छात्राओं को बांटी ...@ एनटीपीसी और एसईसीएल की शिकायत सबसे अधिक...केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूर्व विधायक के साथ दलदल प्रभावित ... वन विभाग के अधिकारियों का दंतैल हाथी से संपर्क टूटा..पैरों के निशान व लीद के सहारे उसकी गतिविधियों प... प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवास मित्र की निकली भर्ती..वेब साइड से मिलेगी जानकारी...@