शिक्षा

मदरसे के बच्चों को मिले नए जूते,मोजे,चप्पल और पाठन सामग्री..इंतेजामिया कमेटी ने बच्चों को कराई सुविधा मुहैय्या…@

छात्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर कमेटी गंभीर-इरशाद

बिलासपुर। सूफी-संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैहे लुतरा शरीफ़ के महाना उर्स के मौके पर रविवार को दारुल उलूम फैजाने इंसान अली शाह मदरसा के बच्चों को इंतेजामिया कमेटी की तरफ से विभिन्न खेलों के लिए जूते यानी स्पोर्ट्स शूज़,मोजे तथा चप्पलें दी गई। इन्हे पाकर यहां पढ़ने वाले छात्र बेहद खुश हुए।

बच्चों को सामग्री वितरण करते अतिथिगण

मदरसा के प्रिंसिपल रिज़वान सलामी ने इंतेजामिया कमेटी के इस कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान लुतरा शरीफ़ इंतेजामिया कमेटी जैसा निज़ाम चला रही है,और उनकी मदरसे के बच्चों के प्रति जैसी सोच है वो वाकई में काबिल ए तारीफ है। पहले बच्चों के लिए खेल सामाग्री दिए गए फिर उर्दू,अरबी के अलावा दुनियावी तालीम के लिए काम किया गया। इसके पहले विज्ञान के चमत्कार तथा विज्ञान को समझने के लिए विज्ञान केंद्र रायपुर का बच्चों को भ्रमण कराया गया, वहीं अब हिंदी, अंग्रेजी अक्षर ज्ञान की प्रतियों के साथ खेलने कूदने के लिए नए जूते मोजे लाए गए। बच्चों के भविष्य तथा पढ़ाई के लिए जो काम इंतेजामिया कमेटी कर रही है वो बच्चों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

बता दें कि स्पोर्ट के जूते,मोजे और चप्पन ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद जगदलपुर बस्तर वाले ने अपनी ओर से कमेटी को बच्चों के लिए भेजी है। लुतरा शरीफ़ इंतेजामिया कमेटी के सदर इरशाद अली ने कहा हमारा मकसद बच्चों को बेहतर इंतज़ाम कर के देना है ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो और वो एक कामयाब इंसान बन सके। हम उनकी बेहतरी के लिए जो बन सके हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। आने वाले दिनों में हम मदरसे को हाई टेक बनाने की दिशा में भी काम करने जा रहे हैं। बच्चों के लिए कंप्यूटर्स की व्यवस्था भी जल्द हम करने वाले हैं। दारुल उलूम फैजान ए इंसान अली अपने आप में एक ऐसा मदरसा है जहां बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भी काम गंभीरता से किया जा रहा है।


इंतेजामिया कमेटी के नायब सदर तथा मदरसा इंचार्ज मोहम्मद सिराज कहते हैं हमारा मकसद बच्चों को काबिल बनाना है। हमारी सोच है की बच्चे दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी हासिल करें,वो खेल कूद में भी आगे रहें तथा हुनरमंद भी हों ताकि इनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। हमारी नियत साफ है और हमारी सभी अभिभावकों से अपील भी है की 1 रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को ज़रूर पढ़ाओ। इन बच्चों के पालकों ने हम पर भरोसा कर के यहां तालीम लेने भेजा है तो हम उनके भरोसे से बढ़ कर काम करना चाहते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिस तरह लुतरा शरीफ़ इंतेजामिया कमेटी काम कर रही है, उससे बाकी मदरसों को भी सीख लेने की आवश्यकता है। मदरसे के बच्चे जहां नए जूते, मोजे और चप्पल पाकर खुश हैं वहीं इंतेजामिया कमेटी के कामों की सभी जगह तारीफ भी हो रही हैं।

कमेटी की तरफ से डॉ. कारी सैय्यद शब्बीर अहमद, मौलाना अब्दुल गनी, कमेटी के सचिव रियाज़ अशरफी, सह सचिव गुलाम रसूल, खजांची रोशन खान, लंगर इंचार्ज मोहम्मद कुद्दुस,कमेटी के सदस्य हाजी जुबेर महमूद, फिरोज़ खान,हाजी करीम बेग, मेहबूब खान, अब्दुल रहीम सहित खादिम ए अस्ताना उस्मान खान, हाजी साबिर खान, इदरीश खान ने बच्चों को तोहफे बाटे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@