आयोजन:-कंपनी का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना है- स्नेहेस बनर्जी

सीपत (रियाज़ अशरफी) – एनटीपीसी सीपत के यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड एवं रिलायंस इंफ्रा लिमिटेड उपक्रम के संयुक्त तत्वाधान में नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शासकीय प्राथमिक शाला दवनडीह में बच्चों के सुविधाओं हेतु स्कूल में खेल सामग्री, वाटर सिस्टम, शौचालय निर्माण, शाला का रंगरोगन, बिजली, एलईडी टीवी, कम्पुटर, ऑफिस टेबल तथा बच्चों को शिक्षण सामग्री, लेखन सामग्री का वितरण किया गया।
दवनडीह स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एनटीपीसी सीपत के आपदा प्रबंधन विभाग के जनरल मैनेजर स्नेहेस बेनर्जी, मस्तूरी विकास खंड शिक्षा अधिकारी ए.के.भारद्वाज, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस.आर. टंडन, आरपी एक्का, एपीओ साक्षर भारत राजेश सिंह क्षत्रिय, शैक्षिक समन्वयक दर्राभांठा रमेश पटेल, पूर्व शैक्षिक समन्वयक प्रमोद मिश्रा, दर्राराभाठा ग्राम पंचायत के उप सरपंच प्रतिनिधि हीरो सोनवानी उपस्थित रहे।

अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती,भारत माता,छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी एवं बाबासाहेब अंबेडकर के छाया चित्र में पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान अतिथियों ने स्कूल स्टाफ की मदद से शाला के 57 बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण किया इसके अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दर्राभाठा के उन विद्यार्थियों प्रशस्ति पत्र और
शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया जिन्होंने परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए शाला का नाम रौशन किया था। अतिथियों ने बच्चों को जीवन मे आगे बढ़ने के साथ शुभकामनाएं प्रेसित की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एनटीपीसी आपदा प्रबंधन विभाग के जनरल मैनेजर स्नेहेस बेनर्जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनटीपीसी सीपत के कंपनी यूटिलिटी पावरटेच लिमिटेड शिक्षा के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने कटिबद्ध है, हमारा उद्देश्य बच्चों को उच्च स्तर की सुविधा उपलब्ध कराना है, हमारा यूपीएल कंपनी आज से ही नहीं बल्कि पिछले 10 वर्षों से सीएसआर के तहत इस तरह की सुविधाएं प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्ध करा रही हैं। कार्यक्रम को विकासखंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार भारद्वाज ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संकुल समनव्यक प्रमोद कुमार पांडेय ने किया।
इस दौरान एनटीपीसी के यूटिलिटी पावरटेपावरटेच लिमिटेड के रोहित गुप्ता, एस.एन.प्रधान, डी.एन.मुदुली, संजय खैरवार, विजय दास, योगेश साव, सतीश पांडेय, नीलय निधि मिश्रा, मृनमय मुकुल, रंजीत कुमार, एस अमित कुमार, आनंद प्रकाश, दिनेश दुबे उपस्थित रहे।