आईएएस धनंजय देवांगन ने रिटायमेंट से पहले वीआरएस के लिए की अप्लाई, बिलासपुर में दे चुके है सेवा..

बिलासपुर – आईएएस धनंजय देवांगन ने स्वेच्छिक सेवानिवृति के लिए आवेदन किया है। धनंजय का ढाई महीने बाद 28 फरवरी को रिटायरमेंट है। इससे पहले नौकरी छोड़ने का फैसला करके उन्होंने चौंका दिया है। जानकारी के मुताबिक, धनंजय को वीआरएस के बाद सूचना आयोग में पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग मिलेगी। बता दे कि प्रमोटिव आईएएस धनंजय देवांगन बिलासपुर जिला पंचायत में मुख्यकार्यपालन अधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके है।
वर्तमान में गृह सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे है
उनसे पहले केएस पिस्दा और टामन सिंह सोनवानी ने पीएससी चेयरमैन बनने के लिए रिटायरमेंट से पहले नौकरी से बाय बाय कर दिया था। अशोक विजय वर्गीय और सरजियस मिंज ने भी सूचना आयोग की पोस्टिंग के लिए मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव का पद छोड़ कर वीआरएस लिया था। धनंजय फिलहाल, गृह सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनके वीआरएस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शिमला से लौटने पर फैसला होगा। संकेत हैं, कि उनका वीआरएस एक दोन दिन में स्वीकृत हो जाएगा। उसके बाद पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग भी।