निपुण भारत मिशन के कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल संचालन और 2026 तक कि कार्ययोजना बनी
( सीपत के नावाडीह में चार दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न)
सीपत। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल संचालन और 2026 तक कि कार्ययोजना को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन एफएलएन अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन सीपत के नवाडीह स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में संकुल केंद्र कन्या सीपत, बालक सीपत, पोड़ी, गुड़ी, जांजी के कक्षा पहली से तीसरी तक के 45 शिक्षको को मास्टर ट्रेनर गजराज क्षत्रीय, राजेन्द्र मिरी, सरोज गुप्ता, राजेन्द देवांगन, कैलाश जायसवाल, पुरुषोत्तम बिंझवार, विद्या सोनी, सुनीता गोयल, मनीराम बघेल ने निपुण भारत, गणित के लक्ष्य अवधारणा, सरलतम विधि, पुस्तकालय, गणित, अंग्रेजी शिक्षण को टेक्नोलॉजी से जोड़ना, लक्ष्य, अंग्रेजी शिक्षण, चर्चा पत्र, पाठ्य पुस्तक उपयोग एवं गतिविधि का ट्रेनिंग दी गई। वही एफएलएन रणनीति, कविता अभ्यास, गतिविधि एवं स्थानीय बोली के बारे में एक दूसरे प्रशिक्षार्थी से संवाद किया गया। साथ ही आगामी दिवस टीएलएम निर्माण गतिविधि शिक्षण प्रदर्शनी के बारे में जानकारी तैयार करके प्रस्तुतीकरण हेतु नामित किया गया।
सभी मेंटर को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ जोन स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का समापन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संकुल शैक्षिक समन्वयक प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्रीकांत श्रीवास, तुलेश्वर सिह कौशिक, रामप्रसाद साहू, रामबाबू कर्ष सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।