युवा कांग्रेस ने सीपत कॉलेज में मनाया “गौरव दिवस”….सुनील ने कहा छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.1%*

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर गुरूवार को शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में युवा कांग्रेस ने “गौरव दिवस” मनाया।
इस दौरान युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुचे युवा कांग्रेस मस्तूरी विधानसभा के अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि चार साल में मुख्यमंत्री ने कई नए आयाम स्थापित किए हैं। शहरी हो या ग्रामीण मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के लिए काम किया है। इन उपलब्धियों में सबसे बड़ी उपलब्धि युवाओं को रोजगार देना है। आज छत्तीसगढ़ सरकार रोजगार देने में नंबर वन है छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.1% है।

सुनील पटेल ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा व राष्ट्रीय महासचिव एवं युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी पलक वर्मा के निर्देशानुसार जगह-जगह युवा कांग्रेस द्वारा गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष देवेंद्र कृष्णन, महासचिव वीरेंद्र कुमार लैहर्षण, दुर्गेश साहू, युवा कांग्रेस मस्तूरी उपाध्यक्ष नितिश जायसवाल, मस्तूरी महासचिव ऋतुराज भार्गव, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सूर्या, दिलीप मन्नेवार, अमन सूर्यवंशी, रामस्वरूप लैहर्षण, मुकेश मन्नेवार, लोमश पटेल, छोटेलाल सिदार, प्यारे लाल बैगा सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।