मस्तूरी
शिव महापुराण कथा कल से.. तैयारियां अंतिम चरण में
सीपत। समीप ग्राम जाँजी में ग्रामवासियों की ओर से मां काली मंदिर चौक में श्री शिव महापुराण एवं सप्त दिवसीय एक कुण्डीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया हैं। शिव महापुराण कथा कल 7 जनवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होकर 13 जनवरी तक चलेगी। कथा रोजाना दोपहर 2.30 से शाम 06.30 बजे तक चलेगी। इस दौरान प्रतिदिन सुबह 8 बजे रुद्र अभिषेक, हवन एवं आरती होगी। शिव महापुराण में कथा वाचक पं. उर्वशिनंदन तिवारी होंगे साथ ही यज्ञाचार्य पं. उमाशंकर, पं. अमित, पं. लखेश्वर, पं. अक्षय दुबे एवं पं. तामेश्वर तिवारी होंगे। जांजी में शिव महापुराण का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा रखा गया हैं।