शिक्षा

सरस्वती सायकल योजना ने बेटियों के लिए शिक्षा की राह आसान किया है- तहसीलदार माया अंचल

बिलासपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्राभाठा में मंगलवार को सरस्वती सायकिल योजना के तहत कक्षा 9 वीं के 52 छात्राओं को सायकिल प्रदान किया गया।

निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सीपत तहसीलदार श्रीमती माया कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन ने छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई थी।

इस योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है।

तहसीलदार माया अंचल ने बताया यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों के लिए शिक्षा की राह आसान किया है। पहले कई किलोमीटर से पैदल चलकर स्कूल आती थी। लेकिन अब कम समय में ही आसानी से स्कूल पहुंच जाती है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला विकास समिति अध्यक्ष उमेश चंद्राकर,पीताम्बर सीदार,पप्पू साहू,दुर्गा तिवारी,विजय गुप्ता,अशोक सूर्यवँशी,मनोहर पात्रे,रामेश्वर साहू,अर्जुन शर्मा, हरिश्चन्द्र श्रीवास,शांति पॉल पटेल,उमेश कश्यप, शाला के प्राचार्य डॉक्टर सुजय कुमार शरण वासुदेव नारायण देवांगन, विनय कश्यप, श्रीमती अंजू चौहान नरेन्द्र कुमार कर्ष उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हर प्रसाद भारद्वाज ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@