सरस्वती सायकल योजना ने बेटियों के लिए शिक्षा की राह आसान किया है- तहसीलदार माया अंचल
बिलासपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्राभाठा में मंगलवार को सरस्वती सायकिल योजना के तहत कक्षा 9 वीं के 52 छात्राओं को सायकिल प्रदान किया गया।
निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सीपत तहसीलदार श्रीमती माया कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन ने छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई थी।
इस योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है।
तहसीलदार माया अंचल ने बताया यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों के लिए शिक्षा की राह आसान किया है। पहले कई किलोमीटर से पैदल चलकर स्कूल आती थी। लेकिन अब कम समय में ही आसानी से स्कूल पहुंच जाती है।
कार्यक्रम
में
विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला विकास समिति अध्यक्ष उमेश चंद्राकर,पीताम्बर सीदार,पप्पू साहू,दुर्गा
तिवारी,विजय गुप्ता,अशोक सूर्यवँशी,मनोहर पात्रे,रामेश्वर साहू,अर्जुन शर्मा, हरिश्चन्द्र श्रीवास,शांति पॉल पटेल,उमेश कश्यप, शाला के प्राचार्य डॉक्टर सुजय कुमार शरण वासुदेव नारायण देवांगन, विनय कश्यप, श्रीमती अंजू चौहान नरेन्द्र कुमार कर्ष उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हर प्रसाद भारद्वाज ने किया।