शिक्षा

सरस्वती सायकल योजना ने बेटियों के लिए शिक्षा की राह आसान किया है- तहसीलदार माया अंचल

बिलासपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्राभाठा में मंगलवार को सरस्वती सायकिल योजना के तहत कक्षा 9 वीं के 52 छात्राओं को सायकिल प्रदान किया गया।

निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सीपत तहसीलदार श्रीमती माया कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन ने छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई थी।

इस योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है।

तहसीलदार माया अंचल ने बताया यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों के लिए शिक्षा की राह आसान किया है। पहले कई किलोमीटर से पैदल चलकर स्कूल आती थी। लेकिन अब कम समय में ही आसानी से स्कूल पहुंच जाती है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला विकास समिति अध्यक्ष उमेश चंद्राकर,पीताम्बर सीदार,पप्पू साहू,दुर्गा तिवारी,विजय गुप्ता,अशोक सूर्यवँशी,मनोहर पात्रे,रामेश्वर साहू,अर्जुन शर्मा, हरिश्चन्द्र श्रीवास,शांति पॉल पटेल,उमेश कश्यप, शाला के प्राचार्य डॉक्टर सुजय कुमार शरण वासुदेव नारायण देवांगन, विनय कश्यप, श्रीमती अंजू चौहान नरेन्द्र कुमार कर्ष उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हर प्रसाद भारद्वाज ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य... पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी : मालगाड़ी के आगे पटरी में लेट गए भाज... लकड़ी तस्करी मामले में डिप्टी रेंजर व दो फॉरेस्ट बिट गार्ड सस्पेंड...पूर्व मंत्री ने कहा दोषी अधिकार... पूर्व मंत्री ने जंगल मे अवैध कटाई होने पर कहां वन विभाग डिप्टी रेंजर पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही क... राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका- वी अनिता फरमानिया जिले के सबसे बड़े सोंठी जंगल में बे-खौफ हरे-भरे सागौन के पेड़ो की हो रही है अवैध कटाई…@ खराब साइकिल देखकर भड़के भाजपा नेता मरम्मत के बाद छात्राओं को बांटी ...@ एनटीपीसी और एसईसीएल की शिकायत सबसे अधिक...केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूर्व विधायक के साथ दलदल प्रभावित ... वन विभाग के अधिकारियों का दंतैल हाथी से संपर्क टूटा..पैरों के निशान व लीद के सहारे उसकी गतिविधियों प... प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवास मित्र की निकली भर्ती..वेब साइड से मिलेगी जानकारी...@