क्राइम

आदिवासी युवक की मौत: यह कैसी विवेचना…? आखिर दोषियो को बचाने का प्रयास क्यों कर रही है पुलिस…क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिल पायेगा….?

सीपत (रियाज़ अशरफी)। कुली के लीलागर नदी तट पर खुदाई करते समय मिट्टी का एक बड़ा टीला के धसंकने से उसमें दबकर परसाही के जिस आदिवासी युवक की मौत हुई है.और इस घटना को 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है हादसे के बाद लोगो ने पुलिस की विवेचना पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इधर मृतक के परिवार ने न्याय के लिए गुहार लगाई है….

मृतक की पत्नी इतवारा बाई

बताते चले कि सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसाही के आश्रित ग्राम फुलवारीपारा निवासी लीलाम्बर उर्फ विष्णु सिदार उम्र 42 वर्ष पिता स्व. महेत्तर सिदार मजदूर है वह तीन दिन पूर्व रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह गांव के ही जगत पोर्ते के ट्रेक्टर महिंद्रा मॉडल 275 से राजकुमार धनुहार पिता मंगतुराम धनुहार उम्र 18 वर्ष के साथ ग्राम कुली स्थित लीलागर नदी मिट्टी खोदने गया था ट्रेक्टर को जगत पोर्ते का पुत्र शिवशंकर चला रहा था.

पुलिस के अनुसार लीलाम्बर सिदार और राजकुमार नदी के किनारे खदान से मिट्टी खोदकर ट्रेक्टर में भर रहे थे इसी दौरान खुदाई की जा रही मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर लीलाम्बर के ऊपर गिर गया. मिट्टी के ढेर में दबकर लीलाम्बर की मौक़े पर ही मौत हो गईं। घटना की जानकारी ट्रेक्टर चालक शिवशंकर ने अपने पिता जगत को दी ट्रेक्टर मालिक जगत ने ईंट भट्ठा संचालक कृपाल कश्यप जिसके लिए अवैध रूप से मिट्टी का परिवहन करते है, उसको साथ लेकर घटनास्थल पहुंचा।

विवेचक एसएसआई युगल शर्मा

जगत पोर्ते और कृपाल कश्यप ने मिट्टी के ढेर में दबे लीलाम्बर के मृत शरीर को बाहर निकाला और बड़े ही शातिराना तरिके से बगैर पुलिस को सुचना दिए मृतक के शव को घटनास्थल से उठाकर मृतक के घर ग्राम परसाही लेकर पहुंचे घर मे सिर्फ मृतक की तीनो नाबालिक बेटियां थी पत्नी गांव में ही मजदूरी करने गई थी।

जगत ने मृतक की पत्नी को बताया..लीलाम्बर को चक्कर आ गया

मृतक के शव को घटना स्थल से 9 किमी दूर अपनी बाइक में सहयोगी कृपाल के साथ मृतक के घर परसाही लेकर पहुचे जगत ने मृतक की पत्नी इतवारा बाई को बताया कि लीलाम्बर को मिट्टी खोदते समय चक्कर आ गया था इसलिए उसे तत्काल मोटरसायकिल से लाया गया है. मृतक की पत्नी इतवारा बाई ने बताया कि जब वह सूचना पाकर घर पहुंची तो उसका पति लीलाम्बर की मृत्यु हो गई थी।

तीन बेटियों के सरों से उठा पिता का साया

मृतक लीलाम्बर का परिवार बेहद गरीब है वह रोजी मजदूरी कर अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन करता था. घर मे मृतक की पत्नी इतवारा बाई के आलावा तीन नाबालिक बेटियां है बड़ी बेटी प्रतिभा उम्र 16 वर्ष धनिया स्कूल में क्लास 10 की छात्रा है, दूसरी बेटी प्रतिज्ञा उम्र 12 वर्ष 7 वीं में है और छोटी बेटी प्रतिमा 9 वर्ष गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 4 थी में पढ़ती है.लीलाम्बर की मृत्यु के बाद अब इस परिवार के लिए जीवन यापन करने संकट आना पड़ी है।

ट्रेक्टर मालिक जगत से बातचीत की रिकॉर्डिंग

थाने में महिंद्रा ट्रेक्टर के स्थान पर सोनालिका ट्रेक्टर दर्शाया गया

जिस लाल रंग के महिंद्रा 275 मॉडल ट्रेक्टर से मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा था उसका इंश्योरेंस नहीं था जगत द्वारा लंबे समय से बिना बीमा पॉलिसी के उस ट्रेक्टर से मिट्टी के अवैध उत्खनन में संचालन किया जा रहा था. घटना के तत्काल बाद मौके से उस ट्रेक्टर को गायब कर दिया गया उसके एवज में पुलिस को जगत ने अपने भाई लक्ष्मीनारायण के नीले रंग का सोनालिका ट्रेक्टर सीजी 10 बीजे 5028 के दस्तावेज को यह कहते हुए जमा किया है की इसी ट्रेक्टर को किराए में लेकर मिट्टी निकालने का काम किया जा रहा था बड़ी विडंबना की बात यह है कि पुलिस ने इसे सही मान भी लिया है।

पोस्टमार्टम कराने 2 हजार में वाहन किराए पर लिया

आदिवासी मृतक के गरीब परिवार को इस अपार दुख की घड़ी में भी पुलिस का सहारा नही मिला शव का पोस्टमार्टम कराने सीपत लाने के लिए उन्हें 2 हजार रुपये में प्राइवेट एम्बुलेंस किराए में बुलाना पड़ा . वाहन मालिक को किसी तरह उधारी में रुपये लाकर मृतक के परिवार ने दिया गया।

सुलगते सवाल

@ घटना के बाद बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक को घर ले जाना

@ अस्पताल ले जाने को छोड़ मृतक को बाइक से 9 किमी दूर घर लेकर जाना

@ विवेचना में अवैध ईट भट्ठा संचालक का कोई जिक्र नहीं होना जबकि उसी ईट भट्ठा संचालक के लिए अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा था

@ पुलिस विवेचना में ट्रैक्टर का कोई इंवॉल्वमेंट नही होना बताना

@ अगर ट्रेक्टर का इस घटना में कोई इंवॉल्वमेंट नही है तो दूसरे ट्रेक्टर के दस्तावेज थाना में जमा क्यों कराया गया

@ नदी की मिट्टी खुदाई पर कोई प्रकरण नही बनाना

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@