बिलासपुर

साईं बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत….समिति ने किया महाआरती व भंडारे का आयोजन…सैकड़ो भक्त यात्रा में शामिल हुए….

सीपत। साईं मंदिर सीपत के 10 वें स्थापना पर प्रत्येक वर्ष की भांति साईं सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी विशाल साईं पालकी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल भव्य झांकी लोगो के बीच आकर्षक का केंद्र रहा

पालकी यात्रा में शामिल थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर

रविवार को सुबह 11 बजे उत्साहपूर्वक माहौल के साथ निकाली गई विशाल शोभायात्रा यात्रा पालकी यात्रा सांई मंदिर से प्रारंभ होकर सेठबाड़ा, राममंदिर, बाजारपारा, मातेश्वरी मंदिर से होते हुए तेलीधीवर मोहल्ला, स्कूल मोहल्ला, गौटियाबाड़ा, बजरंग चौक होते हुए वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया साईं भक्तों ने यात्रा में शामिल लोगों शरबत,पानी बिस्किट व प्रसाद का वितरण किया गया

साईं पालकी शोभायात्रा की शुरुआत सीपत थाना प्रभारी हरीशचंद्र टांडेकर,जनपद सभापति श्रीमती मेघा सुनील भोई ने दीप प्रज्ववलित कर किया। पालकी यात्रा में शामिल मांथे पर पीली पट्टी बांधे हुए उत्साहित महिलाएं, युवती और नवयुवकों ने बैंड बाजे की धुन पर जमकर नाचे।

पालकी यात्रा का स्वागत जगह- जगह फूलों की वर्षा व सांई जी की आरती उतारकर किया गया। सांई बाबा की गगन चुम्बी जयकारा के साथ यात्रा आगे बढ़तें गई. सांई की पालकी कंधा देने श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। पालकी यात्रा के बाद मंदिर में सांई जी की पूजा अर्चना व महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।

महाआरती व भंडारा में जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ सनत मिश्रा, सुनील निर्मलकर शामिल हुए। भंडारा में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने खिचड़ी,खीर,पूड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।

साईं मंदिर में आयोजन समिति के लोग

यात्रा को सफल बनाने में साईं सेवा समिति प्रमुख प्रदीप पांडेय, हिमांशु गुप्ता,हरीश गुप्ता,चंद्रप्रकाश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता,नीरज गुप्ता,एकलव्य गुप्ता, पिंकी गुप्ता,सुधा गुप्ता,शिल्पा गुप्ता, दीपाली गुप्ता,विनोद यादव, कुंजराम रजक,दीपक गुप्ता, प्रकाश साहू सहित स्थानीय लोगों ने कायर्क्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@