सीपत प्रेस क्लब के साथ संवाद कार्यक्रम में एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक राव ने कहा….स्टेशन की बाउंडिंग को मजबूती प्रदान करने में मीडिया की अहम भूमिका….?

सीपत (रियाज़ अशरफी)। एनटीपीसी सीपत में बुधवार को परियोजना प्रमुख एवं सीपत प्रेस क्लब पदाधिकारियों के बीच संवाद बैठक हुई। ऊर्जा भवन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक एन. श्रीनिवास राव ने सीपत प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ अपना अनुभव और सीपत परियोजना द्वारा कराए जा रहे जनकल्याणकारी के कार्यो को साझा किया।

संवाद बैठक के आरंभ में जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने सीपत प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए परियोजना प्रमुख से परिचय कराया। इसके बाद परियोजना प्रमुख श्री राव ने सीपत स्टेशन की बाउंडिंग को मजबूती प्रदान करने में मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सीपत स्टेशन को मीडिया का सहयोग बराबर से मिलता आ रहा है यही कारण है कि सीपत स्टेशन के द्वारा कराए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो की जानकारी आसानी से लोगों तक पहुंचा रहा है उन्होंने इस तरह के सहयोग को बरकरार रखने का अनुरोध किया। सीपत प्रेस क्लब ने भी एनटीपीसी प्रबंधन के सहयोग की सराहना करते हुए समय-समय पर संवाद स्थापित करने का अनुरोध किया ताकि सही खबर को स्थान मिल सके।

संवाद कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सीपत स्टेशन में वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन एवं हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष में अब तक सीपत स्टेशन ने 80.91% पीएलएफ पर 20891 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया है इसके अतिरिक्त सीएसआर मद से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, शिक्षा खेल,आधारभूत संरचना,पशुधन विकास कार्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

संवाद के दौरान पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि एनटीपीसी सीपत द्वारा अभी तक लगभग 12 लाख से अधिक पौधारोपण किया गया जिनमें से कमोबेश 85% पौधे सुरक्षित हैं। वृहद पौधारोपण हेतु मियावाकी विधि के बारे में जानकारी दी गई इसके तहत सीपत परिसर में 30 हजार पौधारोपण कराया जा रहा है।

कार्यक्रम में परियोजना द्वारा राखड़ उपयोगिता हेतु उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि राख से निर्मित ईंट (एस ब्रिक्स) का व्यवसायिक उत्पादन किया जा रहा है तथा इसके अन्य उत्पादन जैसे नैनो कांक्रीट, एग्रीगेट, इंटरलॉकिंग पेवर टाइल्स इत्यादि के निर्माण एवं व्यवसायिक उत्पादन की प्रक्रिया प्रगति पर है। इसके अलावा खेतो में पराली जिसको किसान बारिश के पूर्व जला देते है उसकी उपयोगिता के बारे जानकारी देते हुए बताया गया कि धान कटाई के बाद बचे हुए पराली को वेस्ट समझे है और उसे गर्मी के दिनों में खेत मे ही जला देते है लेकिन अब उस पराली को एनटीपीसी खरीदेगी उससे बायोमास पैलेट तैयार करेगी। किसान पराली से पैसा कमाकर समृद्ध और खुशहाल बन सकते है।
इस संवाद बैठक में सीपत स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी एवं सीपत प्रेस क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे।