मस्तूरी

रीपा के स्टेट नोडल अधिकारी गौरव सिंह मस्तूरी के परसदावेद पहुंचे…योजनाओं का जायजा लिया…कहा सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ा रही है…?

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी) छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) योजना के राज्य नोडल अधिकारी गौरव सिंह बुधवार को मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत परसदावेद पहुंचे। यहां स्थापित रीपा योजना के तहत डिटर्जेंट पाउडर निर्माण कार्य, फेब्रिकिशन कार्य,फर्नीचर कार्य,फ़्लाई ऐश ब्रिक्सनिर्माण, मशरूम उत्पादन सहित अन्य संचालित गतिविधियों का जायजा लिया।

महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामानों का निरीक्षण करते अधिकारी

निरीक्षण के दौरान रीपा योजना के नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत परसदावेद के स्व सहायता समूह की महिलाओं से एवं व्यक्तिगत उद्यमियों से चर्चा भी की तथा उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी भी लिए। जनपद पंचायत मस्तूरी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह ने उन्हें बताया की महिला स्व सहायता समूह रीपा योजना के तहत डिटर्जेंट पाउडर निर्माण कार्य एवं मशरूम उत्पादन का संचालन कर रही है तथा फेब्रिकिशन का कार्य और फर्नीचर कार्य का संचालन व्यक्तिगत स्तर पर किया जा रहा है। इस पर राज्य नोडल अधिकारी ने रीपा के तहत विभिन्न गतिविधियों हेतु निर्मित शेडों की प्रशंसा करते हुए आजिविका गतिविधी में अतिरिक्त प्रयास करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए।

उत्पादन कार्य देखते हुए अधिकारी

उन्होंने कहा कि लोगों को काम करने के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ा रही है। रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क गांवों में स्वरोजगार के लिए जरूरी संसाधन मुहैया करा रहा है। रीपा से गांव स्वावलंबी बन रहे हैं। ग्रामीण आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं और महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। अब बड़े उद्योगपतियों की तरह ही हमारी गांव की बहनें और युवा रीपा में अपना कारोबार चलाकर आमदनी उठा रहे हैं। गोबर से बिजली, पेंट सहित कई समान का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने सभी से पूरी संजीदगी से योजना में कार्य करने कहा।

महिला स्व सहायता समूहों से योजना के विषय बातचीत करते हुए

इस दौरान जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयश्री जैन,मस्तूरी जनपद पंचायत कुमार सिंह, एडिशनल सीईओ मिथलेश देवांगन, गौठान अध्यक्ष, सरपंच सहित जनपद पंचायत मस्तूरी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य... पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी : मालगाड़ी के आगे पटरी में लेट गए भाज... लकड़ी तस्करी मामले में डिप्टी रेंजर व दो फॉरेस्ट बिट गार्ड सस्पेंड...पूर्व मंत्री ने कहा दोषी अधिकार... पूर्व मंत्री ने जंगल मे अवैध कटाई होने पर कहां वन विभाग डिप्टी रेंजर पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही क... राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका- वी अनिता फरमानिया जिले के सबसे बड़े सोंठी जंगल में बे-खौफ हरे-भरे सागौन के पेड़ो की हो रही है अवैध कटाई…@ खराब साइकिल देखकर भड़के भाजपा नेता मरम्मत के बाद छात्राओं को बांटी ...@ एनटीपीसी और एसईसीएल की शिकायत सबसे अधिक...केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूर्व विधायक के साथ दलदल प्रभावित ... वन विभाग के अधिकारियों का दंतैल हाथी से संपर्क टूटा..पैरों के निशान व लीद के सहारे उसकी गतिविधियों प... प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवास मित्र की निकली भर्ती..वेब साइड से मिलेगी जानकारी...@