सीपत की बड़ी घटना:- जंगल मे जुआ पकड़ने गई पुलिस ने जुआरियों को दौड़ाया….तो 3 नदी में कूद गए….समीद लापता.. तलाश जारी….?

सीपत (रियाज़ अशरफी) जंगल मे जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने दौड़ाया तो इनमें से तीन जुआरी पुलिस के डर से पास के ही चेकडेम में कूद गए। कूदे हुए जुआरी से दो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए पर तीसरे का पता नहीं चला है। गोताखोर उसकी तलाश में देर शाम तक जुटे रहे।

घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। ग्राम धौराकोना में की है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस को गांव के पास जंगल में जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी। गुरुवार को सीपत थाने की टीम जुआ में दबिश देने के लिए निकली। शाम 4 करीब मौके पर पहुंची तो गांव से बाहर ग्राम धौराकोना के सूखा तालाब के पास जुए का फड़ चल रहा था। पुलिस ने घेराबंदी की तो 10-12 जुआरी मौजूद थे। इनमें से विवेक डहरिया, दसेराम सतनामी, दिलेश कुर्रे, मोहनकुमार लहरे पिता स्व. सत्य कुमार लहरे, दुकालू पटेल बलौदा जिला जांजगीर- चांपा को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 5300 रुपए नगद, 3 बाइक व 3 मोबाइल बरामद हुआ। कुछ जुआरी भागने में सफल हो गए इन्हीं में बलौदा वार्ड क्रमांक 8 निवासी समीद मोहम्मद पिता जरीब मोहम्मद सहित कार्तिक और वीरेंद्र पुलिस से बचने लीलागर नदी में कूद गए। पुलिस ने उन्हें दौड़ाते हुए नदी तक गई

पानी में कूदते देखा तो पुलिस डर के कारण वहां से वापस लौट गई। कुछ देर बाद कार्तिक व वीरेंद्र तैरकर बाहर निकल गए पर समीद पानी मे डूब गया उसका पता नहीं चला। बलौदा पहुंचने पर वीरेंद्र व एक फरार जुआरी ने समीद के भाई अलीम कुरैशी को फोन पर घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही वीरेंद्र के साथ अपने बड़े भाई व दोस्तों को लेकर शहिद कुरैशी नदी तक आए। उन्होंने बलौदा व सीपत पुलिस को फोन से सूचना दी पर कोई पुलिसवाले मौके पर नहीं आए और नदी के करीब रखी समीद व वीरेंद्र की बाइक को लेकर चले गए।

शुक्रवार की सुबह फिर परिजन पहुंचे। यहां भी पुलिस का इंतेजार करते रहे लेकिन दोपहर करीब एक बजे 112 व एसडीआरएफ बिलासपुर की टीम लीलागर नदी पहुंची और लापता समीद की तलाश शुरू की। शाम 5 बजे तक खोजबीन चली पर कोई सुराग नहीं मिला तो टीम बाहर आ गई।
ग्रामीण व परिजनों में आक्रोश, डर के कारण पुलिस मौके पर गई ही नहीं
घटना को लेकर ग्रामीण व परिजनों में भारी आक्रोश है। डर के कारण सीपत पुलिस घटना स्थल की दूर से नजर रख रही थी। मौके पर कोई भी पुलिस नहीं गई थी।
पत्नी व दोनो बेटियों को फोन से दिलासा देते रहे परिजन
नदी में गायब समीद मोहम्मद की दो बेटियां है। इनमें बड़ी सीफा (13) व छोटी साहिना (7) है। सीफा नवमीं व साहिना चौथी कक्षा की छात्रा है। समीद के भाई उसकी पत्नी व बेटियों को फोन से बार-बार दिलासा दिलाते रहे। यह बताने की कोशिश करते रहे कि समीद जंगल में है और उसकी खोजबीन चल रही है।
टीआई ने कहा घटना की जानकारी नही
सीपत थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर से जब घटना के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। डायल 112 में इवेंट आया था, उस आधार में एसडीआरएफ की टीम वहां गई थी। वहां क्या हुआ है, मुझे नहीं मालूम है।