बिलासपुर

नशा मुक्ति अभियान: खम्हरिया में पुलिस और गायत्री परिवार ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया…@

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में नशा मुक्ति के लिए प्रत्येक थानों में ऑपरेशन निजात अभियान चलाया जा रहा है। सीपत पुलिस ने भी गायत्री परिवार के साथ मिलकर बाजार दिवस को खम्हरिया में नशा मुक्ति रैली निकाली और आम लोगो को नशा से बचने संदेश दिया इस दौरान युवाओं ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से नशा से दूर रहने लोगो को जागरूक किया।

रैली के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश

जानकारी देते चलें कि सीपत तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ मंदिर परिसर में सोमवार से अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में छह दिवसीय आवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के चौथे दिन गुरुवार को गायत्री परिवार एवं सीपत पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में वृहद स्तर पर नशा मुक्ति रैली गायत्री मंदिर से बस स्टैंड होते हुए खम्हरिया के साप्ताहिक बाजार तक निकाली गई। बाजार पहुंचकर युवाओं ने प्रतीकात्मक पुतला के शव का दहन किया गया। नशा के पुतला दहन के माध्यम से आम जनता को नशा के प्रति होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया और लोगो को नशा छोड़ने का सामूहिक संकल्प दिलाया।

देखें नशा मुक्ति रैली का वीडियो

रैली में शामिल आसपास के 18 से 30 वर्ष के उम्र की सैकड़ो युवतियों ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से स्वस्थ जीवन एवं सफल जीवन जीने हेतु सूत्र योग,व्यायाम, अध्यात्म और आधुनिक विज्ञान के सभी विषयों पर प्रस्तुति देकर समाज को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों का संदेश दिया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्य सीपत पुलिस वह ग्राम पंचायत के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

नशा से शरीर दिल दिमाग बुद्धि सब का नाश होता है- टीआई टांडेकर

इससे पहले सीपत थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर ने गायत्री परिवार के व्यसन से बचने सृजन विषय पर चर्चा के प्रक्षिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वयं हर प्रकार के नशे से दूर रहना है और लोगों को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। नशे के कारण शरीर,दिल,दिमाग बुद्धि सब का नाश होता है और इसके साथ घर परिवार भी नष्ट हो जाता है। इसलिए जीवन का मोल पहचानकर अपने शरीर को स्वस्थ्य रखना होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@