राजनीति

कांग्रेस अजा.प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया का डॉ.जायसी के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत..पीसीसी उपाध्यक्ष ने मस्तूरी की राजनीतिक गतिविधियों से अवगत कराया

बिलासपुर(रियाज़ अशरफी)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया गुरुवार को राष्ट्रीय समन्वयक व प्रदेश प्रभारी पवन रात्रे, लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के समन्यवक पुष्पराज साहू के साथ पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर थे।

इस दौरान उनका काफिला रायपुर से बलौदाबाजार होते हुए मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोंधरा पहुंचा वहां पीसीसी उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जायसी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत किया। डॉ.जायसी ने अजा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट किया और संक्षिप्त में मस्तूरी क्षेत्र के राजनीतिक गतिविधियों से अवगत कराया। जायसी के ऐतेहासिक स्वागत से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया अभिभूत नज़र आये इसके लिए उन्होंने डॉ.जायसी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बताते चलें कि इस वर्ष के अंत मे देश के चार राज्यो में विधानभा चुनाव होने को है जिसमे छत्तीसगढ़ भी शामिल है। वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। और फिर से कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने के उद्देश्य से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं का नब्ज टटोलना शुरू कर दिया है। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के बड़े नेता अलग-अलग विधानसभाओं में दौरा कर रहे है। वर्तमान में मस्तूरी विधानसभा में भाजपा के विधायक है। यही कारण है कि यहां कांग्रेस से विधानसभा में दावेदारी करने वालों की लंबी फेहरिस्त है इनमें डॉ प्रेमचंद जायसी का नाम बड़ी तेजी से उभर कर सामने आया है इसके पीछे एक वजह यह भी है की स्थानीय होने के नाते लोगों के बीच उनकी अच्छी पकड़ है निश्चित ही आने वाले विधानसभा चुनाव में इनकी सक्रियता कांग्रेस को फायदा दिलाएगी।

स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस सचिव रवि कुमार श्रीवास, राजू सुर्यवंशी,सुरेश दुबे, बजरंग चंद्राकार, बद्री प्रजापति,दाढ़ी चन्द्राकर तिलक केवट, मीनकुमार काढले ,निखिल जायसवाल, शिव कुमारसाहू सोनसरी , मुकेश पटेल, रमेश, जेठू, सुकालु,विक्रम, अमेश काठले,संजीव, बिहारी, पंकज, विष्णु कैवर्त, पंकज रात्रे, सूरज, मंजेश, लोकेश, लल्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य... पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी : मालगाड़ी के आगे पटरी में लेट गए भाज... लकड़ी तस्करी मामले में डिप्टी रेंजर व दो फॉरेस्ट बिट गार्ड सस्पेंड...पूर्व मंत्री ने कहा दोषी अधिकार... पूर्व मंत्री ने जंगल मे अवैध कटाई होने पर कहां वन विभाग डिप्टी रेंजर पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही क... राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका- वी अनिता फरमानिया जिले के सबसे बड़े सोंठी जंगल में बे-खौफ हरे-भरे सागौन के पेड़ो की हो रही है अवैध कटाई…@ खराब साइकिल देखकर भड़के भाजपा नेता मरम्मत के बाद छात्राओं को बांटी ...@ एनटीपीसी और एसईसीएल की शिकायत सबसे अधिक...केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूर्व विधायक के साथ दलदल प्रभावित ... वन विभाग के अधिकारियों का दंतैल हाथी से संपर्क टूटा..पैरों के निशान व लीद के सहारे उसकी गतिविधियों प... प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवास मित्र की निकली भर्ती..वेब साइड से मिलेगी जानकारी...@